‘आई एम एन इंडियन’, कहने के बाद डिविलियर्स ने पाकिस्तान को बुरी तरह धोया, वायरल हुआ VIDEO

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के फाइनल में एबी डिविलियर्स की नाबाद 120 रनों की तूफानी पारी ने पाकिस्तान चैंपियंस द्वारा दिए गए 196 रनों के लक्ष्य को आसान बना दिया। इस मुकाबले से पहले डिविलियर्स का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ था, जिसपर अब जमकर चर्चा हो रही है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 3 August 2025, 1:41 PM IST
google-preferred

New Delhi: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के फाइनल में एबी डिविलियर्स ने एक बार फिर अपने विस्फोटक अंदाज से क्रिकेट प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। फाइनल से पहले उनका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने कहा, "I’m an Indian" इस बयान के बाद डिविलियर्स ने पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ नाबाद 120 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को 9 विकेट से ऐतिहासिक जीत दिला दी। अब यह वीडियो और उनकी पारी दोनों ही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

डिविलियर्स का वीडियो वायरल

टूर्नामेंट के दौरान डिविलियर्स का एक बयान खूब वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने कहा, “कौन कहता है कि मैं भारतीय नहीं हूं।” यह बात उनके भारत में जबरदस्त फैनबेस को दर्शाती है। जीत के बाद उनकी पत्नी भी मैदान पर आईं और दोनों ने इस जीत का जश्न मनाया।

पाकिस्तान ने बनाए 195 रन

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान चैंपियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज शरजील खान ने शानदार पारी खेलते हुए 44 गेंदों में 76 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 4 छक्के शामिल थे। उनके अलावा आसिफ अली ने 15 गेंदों में 28 और उमर अमीन ने 19 गेंदों में नाबाद 36 रन बनाए। पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 195 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

डिविलियर्स और अमला की तूफानी शुरुआत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका चैंपियंस की शुरुआत आक्रामक रही। हाशिम अमला और एबी डिविलियर्स ने पहले विकेट के लिए 6 ओवर में 72 रन जोड़े। अमला ने 14 गेंदों में 18 रन बनाए और सईद अजमल की गेंद पर आउट हुए। लेकिन एबी डिविलियर्स ने एक बार फिर दिखा दिया कि क्यों उन्हें क्रिकेट का 'Mr. 360' कहा जाता है।

डिविलियर्स ने किया पाकिस्तानी गेंदबाजों को बेहाल

एबी डिविलियर्स ने इस फाइनल में 60 गेंदों में नाबाद 120 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 7 छक्के शामिल थे। उनका स्ट्राइक रेट 200 का रहा। उन्होंने पाकिस्तान के हर प्रमुख गेंदबाज की जमकर धुनाई की। वहाब रियाज़ ने 3 ओवर में 33 रन दिए, इमाद वसीम ने 2 ओवर में 38 रन लुटाए, और सोहेल तनवीर ने 2 ओवर में 32 रन दे डाले।

डुमिनी का भी योगदान रहा अहम

डिविलियर्स के साथ जीन पॉल डुमिनी ने भी शानदार पारी खेली। उन्होंने 28 गेंदों में 50 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे। दोनों खिलाड़ियों की इस जबरदस्त साझेदारी के दम पर साउथ अफ्रीका ने सिर्फ 16.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और 9 विकेट से मैच जीत लिया।

डिविलियर्स बने टूर्नामेंट के हीरो

एबी डिविलियर्स को फाइनल का 'प्लेयर ऑफ द मैच' और WCL 2025 का 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' घोषित किया गया। उन्होंने इस टूर्नामेंट में तीसरा शतक लगाया, इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 116 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 123 रन की पारी खेली थी। भारत के खिलाफ भी उन्होंने नाबाद 61 रन बनाए थे।

 

Location :