

पंजाब के होशियारपुर से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। 8 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 20 लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करया गया है।
होशियारपुर से दर्दनाक हादसे में मौत
Hoshiarpur Accident: पंजाब के होशियारपुर से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। दरअसल, दसूहा-हाजीपुर रोड पर बस की कार के साथ भिड़त हो गई। ऐसे में कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जानकारी के मुताबिक, इस दर्दनाक हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 20 लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को मौके पर अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज जारी है। वहीं कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, दसूहा-हाजीपुर रोड पर बस की कार के साथ भिड़त हो गई। जिससे तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दर्दनाक में मौत हो गई । फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस राहत-बचाव कार्य शुरू की।
भिड़त के बाद बस अनियंत्रित होकर पलटी
दरअसल, उस समय अफरा-तपरा मच गई। जब बस और कार में जोरदार टक्कर हो गई। यह एक मिनी बस थी। जो कि एक निजी कंपनी की है। बस पलटने से लोगों की भीड़ इक्टठा हो गई । वहीं यात्रियों में भगदड़ मच गई। ये दर्दनाक हादसा सगरा अड्डा के नजदीक हुआ। वहीं हादसे की खबर की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। साथ ही राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया। वहीं हादसे की जांच की जा रही है। फिलहाल प्रारंभिक जानकारी में तेज रफ्तार के चलते ड्राइवर की बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
कई लोगों की मौत तो कई लोग घायल
गौरतलब है कि आए दिन हादसे की खबर सामने आती रहती है। ऐसे में कई लोगों की मौत तो कई लोग घायल हो जाते हैं। इसके बावजूद भी हादसे का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में शासन और प्रशासन परह बी सवाल खड़ा करता है।
Road Accident: फतेहपुर में दर्दनाक हादसा, कार की टक्कर से बाइक सवार तीन युवक घायल
बलिया गोलीकांड में पुलिस कर्मियों की लापरवाही पर कार्रवाई, दो निलंबित, थाना अध्यक्ष लाइन हाजिर