

बलिया में ताजिया जुलूस के दौरान गोलीकांड में पुलिस कर्मियों की लापरवाही पर दो को निलंबित किया गया, थाना अध्यक्ष को लाइन हाजिर किया गया। मामले की जांच जारी। यहां पढ़ें पूरी खबर
लिस अधीक्षक ओमवीर सिंह
Ballia: उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद से एक बड़ी और हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। जहां रविवार की रात करीब 11 बजे रेवती कस्बा के पास हुई गोलीकांड मामले में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने सख्त कार्रवाई करते हुए दो पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक प्रथम दृष्टया ड्यूटी में लगे रेवती थाने के उप निरीक्षक जितेन्द्र पांडेय और आरक्षी आनन्द कुमार को ड्यूटी में घोर लापरवाही, उदासीनता, अकर्मण्यता, स्वेच्छाचारिता एवं अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया।
क्षेत्र अधिकारी को सौंपी विस्तृत जांच
वहीं थाना अध्यक्ष रेवती प्रशान्त कुमार चौधरी को पर्यवेक्षण में शिथिलता बरतने और अधिकारियों को सूचना नहीं देने के कारण तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। इसके साथ ही प्रकरण की विस्तृत जांच क्षेत्र अधिकारी सदर को सौंपी गई है।
ये है पूरा मामला
बता दें कि रेवती अन्तर्गत खरिका में ताजिया ले जाते समय साधू यादव के घर के सामने बिजली के तार हटाने को लेकर विवाद हुआ था। जिसे पुलिस द्वारा शांत करा दिया गया था। कर्बला से वापस लौटते वक्त मारपीट व गोली चली। जिसमें मुस्लिम पक्ष के इंतजार पुत्र मो अनवर, नौशाद अंसारी पुत्र सहाबुद्दीन अंसारी, अर्श पुत्र बब्लू अंसारी एवं टीपू अंसारी घायल हो गए।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित
इस मामले में पुलिस ने परिजनों के तहरीर पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के गठित टीम दबिश दे रही है। जुलूस के दौरान मुस्लिम पक्ष के युवाओं ने बिजली की तार काट दी, जिससे यादव बस्ती की बिजली गुल हो गई। इसको लेकर यादव बस्ती के युवाओं में रोष व्याप्त हो गया। लेकिन प्रशासन होने के नाते वह कुछ भी नहीं बोले।
इसके बाद मुस्लिम पक्ष के चार-पांच की संख्या में युवा रात करीब 11 बजे वापस गांव लौट रहे थे। जैसे ही यादव बस्ती के पास पहुंचे वैसे ही यादव या और मुस्लिम युवाओं के बीच कहासुनी हो गई। यादव के युवाओं ने उन पर गोली चला दी। जिसमें मुस्लिम पक्ष के चार युवक घायल हो गए। घायलों ने पूछताछ में सनोज यादव व कुछ अज्ञात का नाम बताया है। जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई।