Bhilwara: आबकारी विभाग का हथकड़ शराब माफियाओं पर शिकंजा, 650 लीटर वॉश किया नष्ट

राजस्थान के भीलवाड़ा में शुक्रवार को आबकारी विभाग ने हथकड़ शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया। आबकारी टीम ने दबिश देकर मौके से बरामद 650 लीटर वॉश को नष्ट किया और भट्टियों को तोड़ दिया।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 13 December 2025, 12:40 AM IST
google-preferred

Bhilwara: जिले में अवैध हथकड़ शराब माफियाओं पर आबकारी विभाग ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में प्रहराधिकारी धोलाराम विश्नोई व टीम ने अहिंसा सर्कल क्षेत्र में गस्त के दौरान पट्टी मार्केट में दबिश दी, जहां गुपचुप तरीके से गंदे नाले के सहारे हथकड़ शराब तैयार किए जाने की सूचना मिल रही थी।

भीलवाड़ा में अवैध टैंक बना मौत का कुआं, मजदूरों में गुस्सा फूटा; जानें क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार  शुक्रवार को दबिश के दौरान माफियाओं द्वारा गंदे नाले के किनारे जमीन में वॉश के ड्रम छुपा रखें थे, मौके पर करीब 650 लीटर वॉश को नष्ट किया गया। आबकारी टीम को देख आरोपी अपनी भट्टियां तोड़कर मौके से फरार हो गए।

मौके पर अवैध हथकड़ शराब की भट्टियां बरामद

प्रहराधिकारी धोलाराम विश्नोई ने साफ चेतावनी देते हुए कहा कि अवैध हथकड़ शराब माफियाओं को अब किसी तरह की रियायत नहीं दी जाएगी। विभाग की कड़ी निगरानी लगातार जारी है और जो भी व्यक्ति इस गैरकानूनी धंधे में शामिल पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

मामले की जानकारी देते प्रहराधिकारी धोलाराम विश्नोई

आबकारी विभाग की कार्रवाई से हथकड़ शराब बनाने वालों में भारी हड़कंप मचा हुआ है। कई आरोपी अपनी जगहें खाली कर फरार होने लगे हैं, जबकि विभाग की टीमें रणनीति के साथ अगली कार्रवाई की तैयारी में जुटी हुई हैं।

भीलवाड़ा पुलिस का बड़ा खुलासा: फर्जी कागजात से जमीन हड़पने वाला आरोपी गिरफ्तार, ऐसे चढ़ा हत्थे

लगातार हो रही कार्रवाई से हथकड़ शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। कई शराब माफिया अपनी जगह छोड़कर फरार हो रहे हैं, वहीं विभाग की सक्रियता से आमजनता में भी राहत का माहौल है। आबकारी विभाग की यह मुहिम आने वाले दिनों में और तेज होने की संभावना है।

Location : 
  • Bhilwara

Published : 
  • 12 December 2025, 11:27 PM IST