हिंदी
फुटबॉल के लीजेंड और अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनल मेसी शनिवार को तीन दिन के भारत दौरे पर आने वाले हैं। इस दौरान मेसी भारत के चार अलग-अलग शहर जाएंगे और कई इवेंट्स में शामिल होंगे। इस दौरान उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बॉलीवुड किंग शाहरुख खान जैसे कई बड़ी हस्तियों से होगी। उनके दौरे से उनके फैंस में जोश का माहौल है।
दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी का भारत में ग्रैंड वेलकम
New Delhi: दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी शनिवार को भारत आ रहे हैं और सुबह करीब 10.30 बजे कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम पहुंचेंगे। मेसी के भारत आने को लेकर उनके फैंस में जबरदस्त उत्साह है। अपने 3 दिन के दौरे में कई लोगों से मिलेगे।
कोलकाता में मेस्सी गोट कप, एक कंसर्ट और एक 70 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इस दौरान भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अलावा दिग्गज भारतीय फुटबॉलर बाईचुंग भूटिया से भी उनकी मुलाकात होगी।
दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी का भारत में ग्रैंड वेलकम
मेसी के भारत आने को लेकर उनके फैंस में जबरदस्त उत्साह है। इस बार, 'GOAT इंडिया टूर 2025' के तहत उनका कार्यक्रम केवल कुछ आयोजनों और सार्वजनिक उपस्थिति तक सीमित है, जो शनिवार को कोलकाता में शुरू होकर सोमवार को नई दिल्ली में समाप्त होगा।
मेसी 15 दिसंबर तक 3 दिन में 4 शहरों का दौरा करेंगे। इनमें हैदराबाद, मुंबई और नई दिल्ली भी शामिल हैं। वे कोलकाता में ही बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली से मिलेंगे। इस दौरान उन्हें मुंबई में सचिन तेंदुलकर से भी मिलना है। 15 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के साथ ही उनका दौरा खत्म होगा।
जानकारी के अनुसार उनका तीन दिन का भारत दौरा शनिवार को कोलकाता में शुरू होकर सोमवार को नई दिल्ली में समाप्त होगा। इस दौरे के दौरान मेसी कोई मैच नहीं खेलेंगे। यह आयोजन प्रचार और व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए आयोजित किया गया है।
मेसी के दीदार के लिए लेनी होगी इतने की टिकट
आयोजकों ने सॉल्ट लेक स्टेडियम में 78,000 सीटें खोली हैं, जहां शनिवार सुबह 45 मिनट के प्रदर्शन के लिए टिकट की कीमत 7,000 रुपये तक है। मेसी 72 घंटे से भी कम समय के लिए भारत में रहेंगे और कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली की यात्रा करेंगे।
मुख्य कार्यक्रम
हैदराबाद में अपने कार्यक्रमों के बाद मेस्सी मुंबई और फिर दिल्ली जाएंगे। GOAT इंडिया टूर 2025 को एक अखिल भारतीय उत्सव के रूप में डिज़ाइन किया गया है, जो 13 दिसंबर को पूर्व (कोलकाता) और दक्षिण (हैदराबाद) से शुरू होकर 14 दिसंबर को पश्चिम (मुंबई) तक जारी रहेगा और 15 दिसंबर को उत्तर (दिल्ली) में समाप्त होगा।
लियोनल मेसी 2011 के बाद अब भारत आए हैं। 14 साल पहले वेनेजुएला के खिलाफ फ्रेंडली मैच में उन्होंने अर्जेंटीना की तरफ से हिस्सा लिया था। तब कोलकाता के ही सॉल्ट लेक स्टेडियम में मेसी की मौजूदगी में अर्जेंटीना ने 1-0 से मुकाबला जीता था।
लियोनेल आंद्रेस मेसी का जन्म 24 जून 1987 को अर्जेंटीना के रोसारियो शहर में हुआ। उनके पिता जॉर्ज मेसी स्टील फैक्ट्री में काम करते थे और मां सेलिया कुकितिनी एक पार्ट-टाइम क्लीनर थीं। मेसी के दो बड़े भाई रोड्रिगो और मटीस और एक बहन मारिया सोल हैं।
बचपन से ही मेसी को फुटबॉल का जुनून था, लेकिन 10 साल की उम्र में उनमें ग्रोथ होर्मोन डिफिसिएंसी (GHD) नामक बीमारी का पता चला, जिसका इलाज महंगा था। जूनियर लेवल पर मेसी का टैलेंट देखकर बार्सिलोना क्लब (FCB) ने उनके इलाज और ट्रेनिंग का पूरा खर्च उठाने का फैसला कर लिया।
13 साल की उम्र में मेसी परिवार के साथ स्पेन चले गए। जहां बार्सिलोना की ला मासिया एकेडमी में उनका प्रोफेशनल फुटबॉल करियर शुरू हो गया। 2021 तक वे FCB से ही खेलते रहे। वे अपनी ड्रिब्लिंग, प्लेमेकिंग, बेहतरीन पासिंग, फिनिशिंग और फ्री-किक एबिलिटी के लिए पहचाने जाने लगे। उनकी रनिंग स्पीड भी बाकी प्लेयर्स के मुकाबले काफी तेज रही।