भीलवाड़ा में आबकारी विभाग ने की बड़ी छापेमारी, अवैध कच्ची बस्ती का काला सच किया उजागर

भीलवाड़ा के सुभाषनगर क्षेत्र में आबकारी विभाग ने सरकारी जमीन पर बनी अवैध कच्ची बस्ती में छापा मारा। 2200 लीटर वॉश नष्ट किया गया, भट्टियां तोड़ी गईं। आरोपी मौके से फरार, विभाग ने सक्रियता और सख्त रवैये का परिचय दिया।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 6 November 2025, 2:31 PM IST
google-preferred

Bhilwara: राजस्थान के भीलवाड़ा शहर के सुभाषनगर थाना क्षेत्र में आबकारी विभाग ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। अहिंसा सर्कल के पास पट्टी मार्केट क्षेत्र की सरकारी जमीन पर बनी अवैध कच्ची बस्ती में हथकड़ शराब बनाने का धंधा चल रहा था। विभाग की टीम को इसकी जानकारी मिलने के बाद तुरंत दबिश दी गई। कार्रवाई के दौरान करीब 2200 लीटर अवैध वॉश नष्ट किया गया और कई भट्टियां तोड़ी गईं।

आरोपी मौके से फरार

जैसे ही आरोपी टीम को देखते हैं, वह मौके से फरार हो गए। इस कार्रवाई ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। स्थानीय लोगों ने लंबे समय से इस बस्ती में चल रहे अवैध कारोबार के कारण परेशानी जताई थी। जहरीली शराब के निर्माण से बदबू और स्वास्थ्य संबंधी खतरे बढ़ रहे थे।

भीलवाड़ा में अवैध शराब नेटवर्क का पर्दाफाश: फरार महिला गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

प्रहराधिकारी धोलाराम विश्नोई की सक्रियता

2200 लीटर वॉश नष्ट (सोर्स- डाइनामाइट न्यूज़)

प्रहराधिकारी धोलाराम विश्नोई के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई ने विभाग की सक्रियता और सख्त रवैये को एक बार फिर साबित किया। विश्नोई ने मौके पर जाकर टीम को निर्देश दिए और त्वरित निर्णय के साथ दबिश कराई। उनकी तत्परता से बड़ी मात्रा में अवैध शराब नष्ट की जा सकी और इलाके में लंबे समय से चल रहे अवैध कारोबार को उजागर किया गया।

अवैध शराब के खिलाफ सख्त संदेश

अभियान ने यह स्पष्ट कर दिया कि आबकारी विभाग अवैध शराब माफियाओं को बख्शा नहीं करेगा। प्रहराधिकारी विश्नोई के नेतृत्व में टीम ने बिना किसी दबाव के कड़ी कार्रवाई की। इससे स्थानीय लोगों में विभाग की कार्यशैली और सक्रियता के प्रति विश्वास बढ़ा।

स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया

अवैध शराब (सोर्स- डाइनामाइट न्यूज़)

स्थानीय लोगों ने विभाग की कार्रवाई की सराहना की। उनका कहना था कि लंबे समय से बस्ती में जहरीली शराब बन रही थी, जिससे उनके स्वास्थ्य और जीवन पर खतरा था। विभाग की इस सक्रियता ने उन्हें राहत दी और यह संदेश दिया कि प्रशासन कानून के तहत हर तरह के अवैध कार्यों पर नजर रखे हुए है।

भीलवाड़ा में आबकारी विभाग की छापेमारी: दबिश देकर शराब का कारखाना पकड़ा, मेडिकल कॉलेज के पास चल रहा था कारोबार

आबकारी विभाग की कार्यशैली और सख्ती

इस कार्रवाई से यह स्पष्ट हुआ कि आबकारी विभाग न केवल सक्रिय है, बल्कि अवैध शराब के निर्माण और वितरण पर सख्ती से नज़र रखता है। प्रहराधिकारी विश्नोई की सतर्कता और तत्परता ने विभाग की कार्यशैली को नई पहचान दी है। यह कार्रवाई अन्य क्षेत्रों के लिए भी चेतावनी के रूप में काम करेगी।

Location : 
  • Bhilwara

Published : 
  • 6 November 2025, 2:31 PM IST