भीलवाड़ा में आबकारी विभाग की छापेमारी: दबिश देकर शराब का कारखाना पकड़ा, मेडिकल कॉलेज के पास चल रहा था कारोबार

सांगानेर कस्बे में हाई टेंशन लाइन के नीचे चल रहे अवैध शराब के कारोबार पर आबकारी पुलिस ने कार्रवाई की। 5 लीटर शराब और शराब बनाने का सामान जब्त किया गया। मौके पर एक महिला को भी नोटिस दिया गया। पुलिस ने कहा कि कार्रवाई जारी रहेगी।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 2 November 2025, 11:50 AM IST
google-preferred

Bhilwara: सुभाषगर थाना क्षेत्र के सांगानेर कस्बे में हाई टेंशन लाइन के नीचे चल रहे अवैध शराब के कारोबार पर आबकारी विभाग ने रविवार को एक बड़ी कार्रवाई की। मेडिकल कॉलेज के सामने मोतीनगर क्षेत्र में चल रहे इस नशे के धंधे को पुलिस ने पूरी तरह से नाकाम कर दिया। 5 लीटर अवैध हथकड़ शराब जब्त की गई और मौके से एक महिला को हिरासत में लिया गया।

शराब बनाने की कच्ची फैक्ट्री का हुआ खुलासा

आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गस्त के दौरान वे इस अवैध शराब के कारोबार का पता चला। पुलिस टीम के पहुंचने पर शराब बनाने का पूरा सामान बरामद किया गया, जिसमें प्लास्टिक की बोतलें, कच्चा माल और शराब बनाने की अन्य सामग्री शामिल थी। हैरान करने वाली बात ये है कि यह सब हाई टेंशन लाइन के नीचे खुलेआम चल रहा था, जहां न तो बिजली का डर था और न ही कानून का।

Dynamite News Exclusive: भीलवाड़ा पुलिस कटघरे में; पॉक्सो कोर्ट से सजा पाये कैंदी संग चालानी गार्ड की शर्मनाक करतूत, देखें वीडियो

महिला को मिला नोटिस

आबकारी विभाग के प्रहराधिकारी धोलाराम विश्नोई ने जानकारी दी कि मौके पर एक महिला भी मिली, जिसने अवैध शराब की तस्करी करने का काम किया था। उसे धारा 35 के तहत नोटिस दिया गया। महिला का नाम अन्नू है और वह मेडिकल कॉलेज के सामने मोतीनगर की निवासी है। आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया कि इस तरह के अवैध धंधों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

क्षेत्र में बढ़ी हुई अवैध शराब की तस्करी

भीलवाड़ा CMHO कुम्भकर्णी नींद में? दिपावाली सिर पर, मिठाइयों में मिलावट का जलवा? अफसर बेख़बर!

हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब इस इलाके में अवैध शराब पकड़ी गई है, लेकिन इस बार हाई टेंशन लाइन के नीचे खुलेआम शराब बनाने का मामला एक नई चुनौती पेश करता है। क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी के कारण स्वास्थ्य से लेकर सामाजिक समस्याओं तक का खतरा बढ़ गया है। पुलिस अब इस पूरे रैकेट का खुलासा करने की दिशा में कार्रवाई कर रही है।

Location : 
  • Bhilwara

Published : 
  • 2 November 2025, 11:50 AM IST