भीलवाड़ा में अवैध शराब नेटवर्क का पर्दाफाश: फरार महिला गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

भीलवाड़ा में हथकड़ शराब प्रकरण की फरार महिला आरोपी को आबकारी पुलिस ने मकान में दबिश देकर गिरफ्तार किया। आरोपी लंबे समय से छुपी हुई थी। पुलिस पूछताछ कर रही है ताकि अवैध शराब नेटवर्क के अन्य सदस्यों तक पहुंच बनाई जा सके।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 6 November 2025, 12:51 PM IST
google-preferred

Bhilwara: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के भीमगंज थाना क्षेत्र में आबकारी पुलिस ने हथकड़ शराब प्रकरण में फरार चल रही महिला आरोपी को धर दबोचा। यह कार्रवाई मंगल पांडे सर्किल के निकट स्थित एक मकान में की गई, जहां आरोपी लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर छुपी हुई थी।

आबकारी निरोधक दल के प्रहराधिकारी धोलाराम विश्नोई के नेतृत्व में टीम ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर तुरंत दबिश दी। दबिश के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया गया और उसे थाने लाया गया।

अवधि भर पुलिस की तलाश में थी महिला

सूत्रों के अनुसार, महिला आरोपी लंबे समय से फरार थी और विभिन्न ठिकानों पर छुपी हुई थी। स्थानीय लोगों और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे ढूंढने में सफलता पाई। आरोपी पर हथकड़ शराब से जुड़ी कई गंभीर आरोप हैं, जिनके चलते उसे पकड़ना पुलिस के लिए अहम माना जा रहा था।

भीलवाड़ा में आबकारी विभाग की छापेमारी: दबिश देकर शराब का कारखाना पकड़ा, मेडिकल कॉलेज के पास चल रहा था कारोबार

पुलिस की पूछताछ और नेटवर्क का खुलासा

पुलिस अब आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है। अधिकारियों का मानना है कि आरोपी के जरिए अवैध शराब नेटवर्क के अन्य सदस्य भी पकड़ में आ सकते हैं। धोलाराम विश्नोई ने बताया, “हम केवल आरोपी को गिरफ्तार करने तक सीमित नहीं हैं। हमारा उद्देश्य पूरे अवैध शराब नेटवर्क को उजागर करना है। पूछताछ से कई महत्वपूर्ण सुराग सामने आएंगे।”

अवैध शराब प्रकरण की गंभीरता

हथकड़ शराब प्रकरण ने जिले में काफी हलचल मचा रखी है। यह मामला स्थानीय प्रशासन और पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण था क्योंकि आरोपी महिला लंबे समय तक फरार रही और छुपकर अपनी गतिविधियाँ संचालित कर रही थी। पुलिस का कहना है कि इस गिरफ्तारी से इलाके में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने में मदद मिलेगी।

पुलिस टीम की कार्रवाई की तारीफ

आरोपी महिला (सोर्स- डाइनामाइट न्यूज़)

अधिकारियों ने आबकारी निरोधक दल की तत्परता और तेज कार्रवाई की सराहना की। दल ने सूचना मिलने के तुरंत बाद दबिश दी और आरोपी को बिना किसी नुकसान के गिरफ्तार कर लिया। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस कार्रवाई को सही ठहराया है, क्योंकि यह इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने का एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Bhilwara News: स्लीपर कोच बसों की हड़ताल का असर, भीलवाड़ा में यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें

अगले कदम और जांच

पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला से पूछताछ पूरी होने के बाद उसके खिलाफ औपचारिक केस दर्ज किया जाएगा। इसके साथ ही, नेटवर्क के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए अभियान जारी रहेगा। अधिकारियों का कहना है कि इलाके में अवैध शराब के ठिकानों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

Location : 
  • Bhilwara

Published : 
  • 6 November 2025, 12:51 PM IST