

मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव आज मैनपुरी पहुंची और विधानसभा क्षेत्र के गांव किशनपुर में हुई दुर्घटना में मारे गए परिवार के सदस्यों से शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान सपा के कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी मौजूद थे।
समाजवादी पार्टी की मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव आज मैनपुरी पहुंची और विधानसभा क्षेत्र के गांव किशनपुर में हुई दुर्घटना में मारे गए परिवार के सदस्यों से शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान सपा के कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी मौजूद थे। डिंपल यादव ने परिवार के प्रति सांत्वना व्यक्त करते हुए प्रशासन से उचित मदद की मांग की। गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कि देश में मुस्लिम आबादी पाकिस्तान और बांग्लादेश से घुसपैठ के कारण बढ़ रही है, डिंपल यादव ने सवाल उठाया कि पिछले दस वर्षों से कौन गृहमंत्री है और अगर यह हो रहा है तो जिम्मेदारी किसकी है? उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय को इस मामले में जवाब देना चाहिए।