हिंदी
अक्सर सर्दी में कपड़ों में सीलन की बदबू हो जाती है क्योंकि ठंड में धूप कम निकलती है और कमरों व अलमारियों तक रौशनी या हीट नहीं पहुंच पाती। ऐसे में जब आप उन कपड़ों को पहनकर बाहर जाते हैं तो आपका इम्प्रेशन खराब हो सकता है। इससे बचने के लिए आप कुछ घरेलू हैक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। हम यहां आपको ऐसे ही 5 आसान और असरदार हैक्स बता रहे हैं जो आसान हैं और इनसे आपके कपड़ों को कोई नुकसान नहीं होगा।


1. सिरका: एक बाल्टी गुनगुने पानी में आधा कप सफेद सिरका मिलाएं और कपड़ों को 15-20 मिनट भिगोकर रखें। इसके बाद सामान्य तरीके से डिटर्जेंट से धो लें। बदबू काफी हद तक गायब हो जाएगी।



2. बेकिंग सोडा: बेकिंग सोडा बदबू सोखने में बेहद असरदार है। धोने से पहले कपड़ों पर हल्का-सा बेकिंग सोडा छिड़कें या वॉशिंग मशीन में 2 चम्मच सोडा डाल दें। यह नमी के कारण बनी बदबू को खत्म कर कपड़ों को फ्रेश बनाता है।



3. खुली धूप में सुखाएं: सीलन की बदबू अक्सर कपड़ों के पूरी तरह न सूखने की वजह से आती है। कपड़ों को तेज धूप में फैलाकर सुखाएं। धूप बैक्टीरिया को भी कम करती है और बदबू दूर करती है।



4. टी ट्री ऑयल: इसमें एंटी-फंगल गुण होते हैं। एक स्प्रे बोतल में पानी के साथ 8-10 बूंदें मिलाकर कपड़ों पर हल्का स्प्रे करें या वॉशिंग मशीन में कुछ बूंदें डाल दें। यह सीलन और फफूंदी की गंध को काफी कम कर देता है।



5. सही स्टोरेज: सर्दी के कपड़ों को स्टोर करने से पहले सुनिश्चित करें कि वे पूरी तरह सूखे हों। अलमारी में सिलिका जेल पैक, कपूर या नीम की पत्तियां रखें। ये नमी को सोखते हैं और बदबू को आने से रोकते हैं।
