समृति मंधाना के घर शादी की तैयारियां शुरू: हल्दी की पहली तस्वीर आई सामने, पीले कुर्ते में बेहद खूबसूरत लगी दुल्हनिया

भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना की शादी की हलचल सोशल मीडिया पर छाई हुई है। 23 नवंबर को पलाश मुच्छल संग होने वाली शादी से पहले उनकी हल्दी सेरेमनी की पहली फोटो सामने आई, जिसमें वह बेहद सादगीभरी और खूबसूरत दिखीं। इससे पहले उनका फिल्मी स्टाइल में किया गया प्रपोज़ल और ‘समझो हो ही गया’ पर बनाया इंगेजमेंट रील वायरल हुआ था। पीएम मोदी ने भी कपल को खास चिट्ठी भेजकर शुभकामनाएं दीं।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 21 November 2025, 4:59 PM IST
google-preferred
1 / 6 \"Zoom\"स्मृति मंधाना की हल्दी सेरेमनी की पहली फोटो आते ही सोशल मीडिया पर छा गई। वह स्लीवलेस शॉर्ट कुर्ते और प्लाज़ो में नजर आईं, जिन पर हल्का गोल्डन वर्क था। चेहरे पर नैचुरल ग्लो और मुस्कान ने लुक को और भी खास बना दिया। (Img: Instagram)
2 / 6 \"Zoom\"हल्दी फोटो में स्मृति गेट के पास खड़ी दिखीं, जबकि टीम इंडिया की खिलाड़ी सीढ़ियों पर बैठकर उनके साथ पोज दे रही थीं। सभी देसी अवतार में थीं, लेकिन सबसे ज्यादा नजरें दुल्हनिया स्मृति पर ही टिकी रहीं। (Img: Instagram)
3 / 6 \"Zoom\"हल्दी में स्मृति ने सिर्फ झुमके पहने और बाल खुले रखे। किसी भारी ज्वेलरी या मेकअप के बिना उनका नैचुरल ब्राइडल लुक फैंस को खूब पसंद आया। सादगी में सुंदरता, यही इस फोटो का आकर्षण बन गया। (Img: Instagram)
4 / 6 \"Zoom\"नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में पलाश मुच्छल ने स्मृति को घुटनों पर बैठकर प्रपोज़ किया। स्मृति की आंखों पर पट्टी बंधी थी और पट्टी हटते ही पलाश ने उन्हें गुलाब और रिंग दी। यह पल देखकर स्मृति इमोशनल हो गईं। (Img: Instagram)
5 / 6 \"Zoom\"स्मृति ने टीममेट्स जेमिमा, राधा, श्रेयंका और अरुंधति के साथ “समझो हो ही गया” पर कोरियोग्राफ्ड रील बनाकर अपनी इंगेजमेंट की आधिकारिक पुष्टि की। रील के अंत में उन्होंने कैमरे पर रिंग दिखाकर फैंस की खुशी दोगुनी कर दी। (Img: Instagram)
6 / 6 \"Zoom\"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कपल को बधाई देते हुए लिखा,  “स्मृति की कवर ड्राइव और पलाश की संगीत सिम्फनी एक सुंदर साझेदारी बनाती है।” शादी से पहले मिला यह संदेश कपल के लिए बेहद खास साबित हुआ। (Img: Instagram)

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 21 November 2025, 4:59 PM IST