हिंदी
अखिलेश यादव ने महराजगंज की बुलडोजर कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट के रुख का हवाला देते हुए भाजपा सरकार को घेरा। दालमंडी और मेरठ के व्यापारियों के समर्थन में बोले और कहा कि गलत कार्रवाई करने वाले अफसरों से समय आने पर जवाब मांगा जाएगा।
Maharajganj: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महराजगंज में हुई बुलडोजर कार्रवाई को लेकर योगी सरकार और प्रशासन पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि महराजगंज में अधिकारियों ने मनमानी करते हुए एक मकान पर अवैध रूप से बुलडोजर चलवा दिया, जिसके बाद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाया और संबंधित अधिकारियों से मुआवजा वसूलने का आदेश दिया।
सांसद अखिलेश ने दावा किया कि यह फैसला साबित करता है कि प्रशासनिक दुरुपयोग और गलत कार्रवाई का हिसाब देना ही पड़ता है।
वाराणसी में दालमंडी बाजार में चल रही ध्वस्तीकरण कार्रवाई पर भी अखिलेश यादव ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि दालमंडी के व्यापारियों के साथ सपा खड़ी है और बिना उचित प्रक्रिया के छोटे व्यापारियों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने मेरठ का उदाहरण देते हुए कहा कि भाजपा ने ध्वस्तीकरण को व्यापारियों के लिए “रिटर्न गिफ्ट” बना दिया है।
अखिलेश यादव ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि “अकबर नगर पूरा टूट गया, लेकिन भाजपा को लोगों के दर्द से कोई मतलब नहीं।” उन्होंने आगे कहा कि समय आने पर महराजगंज जैसी कार्रवाई करने वाले अधिकारियों से भी जवाबदेही तय की जाएगी।
लखनऊ में विकास को लेकर भी उन्होंने सवाल खड़े किए और रिवर फ्रंट जैसी परियोजनाओं को बेवजह बताया। अखिलेश ने कहा कि जनता बदलाव का मन बना चुकी है और यह सरकार अब जाने वाली है।