महराजगंज में उपनिबंधक पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, पागल व्यक्ति की जमीन का बैनामा कराकर सरकार को लाखों का चूना

जनपद के नौतनवाँ उपनिबंधक कार्यालय पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और अवैध बैनामों का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति की जमीन का भी बैनामा करा दिया गया, जबकि उसके पास चिकित्सीय प्रमाणपत्र मौजूद है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 3 September 2025, 12:33 PM IST
google-preferred

Maharajganj: जनपद के नौतनवाँ उपनिबंधक कार्यालय से जुड़ा एक बड़ा भ्रष्टाचार मामला प्रकाश में आया है। उपनिबंधक संदीप गौड़ पर आरोप है कि उन्होंने न केवल भारी धनउगाही कर अवैध बैनामे कराए, बल्कि एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति की संपत्ति का भी सौदा करा दिया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, 12 अगस्त 2025 को दस्तावेज संख्या 6787 के तहत राजेन्द्र पुत्र रामलौट, निवासी महुअवा नंबर-1, तहसील नौतनवाँ का बैनामा करा दिया गया। जबकि मुख्य चिकित्साधिकारी, महराजगंज ने राजेन्द्र को 65 प्रतिशत मानसिक विकलांग (मेंटल डिसऑर्डर) प्रमाणित किया है। इस प्रकरण की शिकायत उसके भाई श्यामानंद ने पुलिस अधीक्षक महराजगंज को 30 अगस्त 2025 को जनसुनवाई में दी, वहीं उसके भतीजे रवीन्द्र ने भी 28 अगस्त 2025 को थानाध्यक्ष नौतनवाँ को तहरीर सौंपकर धोखाधड़ी से कराए गए इस बैनामे पर मुकदमा दर्ज करने की अपील की।

महराजगंज: चिऊरहां में दलित मासूम हत्याकांड में पीड़ितों से मिले पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल; नगर पालिका में नौकरी देने का ऐलान

इतना ही नहीं, उपनिबंधक पर आरोप है कि उन्होंने आवासीय और वाणिज्यिक भूमि को छिपाकर वर्गमीटर में बैनामा कराया। आरोपों के मुताबिक दस्तावेज संख्या 4205, 4206, 4209, 4210/2025 सहित कई फाइलों में भ्रष्टाचार कर मकानों से जुड़ी जमीनों का गलत वर्गीकरण करके रजिस्ट्री कराई गई।

महराजगंज: लीबिया से लौटा शव, इलाके में पसरा मातम, जानें क्या है पूरी घटना

इसके अलावा दस्तावेज संख्या 5222, 5253, 4243, 4776, 6263, 5701, 5637, 5638, 3924, 2691, 5707, 5858, 2993/2025 में भी भारी गड़बड़ी की बात सामने आई है। आरोप है कि इन सभी में श्रेणी परिवर्तन कर और नियमों को ताक पर रखकर बैनामे किए गए, जिससे राज्य सरकार को लाखों रुपये का राजस्व नुकसान हुआ।

Video: महराजगंज के नौतनवा में पांच वर्षीय मासूम लापता, अपरहण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू

इस पूरे मामले ने न सिर्फ नौतनवाँ तहसील क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है, बल्कि आम लोगों के बीच उपनिबंधक कार्यालय की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पीड़ित परिवार ने राज्य स्तरीय जांच की मांग की है और दोषी उपनिबंधक के खिलाफ विभागीय व प्रशासनिक कार्रवाई की अपील की है।

Location :