महराजगंज: चिऊरहां में दलित मासूम हत्याकांड में पीड़ितों से मिले पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल; नगर पालिका में नौकरी देने का ऐलान

मासूम दलित हत्याकांड मामले में बड़ा अपडेट आ रहा है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल पीड़ित परिजनों से जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव के साथ मिले हैं।

Updated : 31 August 2025, 4:01 PM IST
google-preferred

महराजगंज: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल रविवार को दलित मासूम हत्याकांड मामले के पीड़ितों से मिलने उनके घर चिऊरहां पहुंचे।सदर कोतवाली थाना अंतर्गत नगर पालिका वार्ड नंबर 19 के निवासी दलित गणेश चौधरी के 12 साल के मासूम हिमांशु की जघन्य हत्या कर दी गयी थी। मृतक हिमांशु 24 अगस्त की शाम करीब 5 बजे गांव के प्राइमरी स्कूल के पास गोशाला के नजदीक खेलते समय गायब हो गया था।

पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल पहूंचे मासूम के घर 

परिजनों का कहना है कि 24 अगस्त को ही थाने में नामजद तहरीर देकर गुमशुदा होने की जानकारी दी थी। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर खानापूर्ति कर ली और फिर हाथ पर हाथ धरे बैठी रही। बृहस्पतिवार की देर रात बच्चे का शव दुबौली नहर से बरामद हुआ, यह सुन परिजन और पड़ोसी भड़क गये। लापता 12 साल के बच्चे का शव नहर से बरामद होने के बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। नाराज परिजनों ने फरेंदा हाईवे पर जिला उद्योग कार्यालय के पास जाम लगा दिया। जनता के दबाव के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसके बाद पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल सपा के प्रतिनिधिमंडल के साथ मासूम के घर पहुंचे। इनका आरोप है कि पुलिस यदि सक्रिय रही होती तो बच्चे की हत्या नहीं होती।

पीड़ित परिवार को दो करोड़ रुपये का मुआवजा

श्री टिबड़ेवाल ने मांग की कि प्रदेश सरकार तत्काल पीड़ित परिवार को दो करोड़ रुपये का मुआवजा, घटना की एसआईटी जांच और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान करे। उन्होंने यह भी घोषणा की कि जब तक सरकार की ओर से नौकरी पर कोई निर्णय नहीं लिया जाता, तब तक नगर पालिका की तरफ से पीड़ित दलित परिवार के एक सदस्य को संविदा पर नौकरी दी जायेगी। परिजनों ने पूर्व मंत्री को बताया कि पुलिस ने अब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट तक उन्हें उपलब्ध नहीं करायी है। मासूम की बेरहमी के साथ निर्दयता पूर्व हत्य़ा की गयी है। उसकी आंखें निकाल ली गयी हैं। पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पूर्व मंत्री ने कहा कि परिजनों की मांगों को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तक पहुंचाया जायेगा।

 बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद

इस प्रतिनिधिमंडल में सपा जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि निर्मेष मंगल, बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रवण पटेल, जिला उपाध्यक्ष प्रणय गौतम, लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव सतीश यादव, जिला सचिव भोला यादव, अमरनाथ यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मक्खू प्रसाद, छात्र सभा के जिला अध्यक्ष कुंवर यज्ञ दत्त, डॉ. एसएस पटेल, एडवोकेट नीरज कन्नौजिया, हीरालाल जख्मी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 31 August 2025, 4:01 PM IST

Advertisement
Advertisement