चौहान समाज की बड़ी बैठक: सिसवा विधानसभा में ईमानदार औऱ संघर्षशील सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल को जिताने का लिया गया संकल्प
317, सिसवा विधानसभा के सपा प्रत्याशी और पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल का सियासी पलड़ा लगातार भारी होता जा रहा है। जहां एक तरह भाजपा प्रत्याशी प्रेमसागर पटेल का गांव-गांव खदेड़ा हो रहा है वहीं सपा प्रत्याशी के संघर्षशील व्यक्तित्व की वजह से उनके साथ जुड़ने वालों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव: