Nichlaul News: निचलौल में करंट हादसे से मृत पिता-पुत्र के परिजनों से मिले पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल, दी आर्थिक सहायता

निचलौल ब्लाक के ग्राम सुकरहर में 22 अगस्त को हुए करंट हादसे में पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत के बाद आज सपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल शोक संतप्त परिवार से मिलने पहुंचे।

Updated : 24 August 2025, 6:01 PM IST
google-preferred

महराजगंज: निचलौल ब्लाक के ग्राम सुकरहर में 22 अगस्त को हुए करंट हादसे में पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत के बाद आज सपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल शोक संतप्त परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने मृतक श्रीकांत यादव (60) और उनके पुत्र संतोष यादव (25) के परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की और आर्थिक सहायता भी प्रदान की।

गौरतलब है कि 22 अगस्त को श्रीकांत यादव घर में हैंडपंप से जुड़े बिजली मोटर को चालू कर स्नान कर रहे थे, तभी करंट की चपेट में आ गए। उन्हें बचाने पहुंचे पुत्र संतोष यादव भी करंट की चपेट में आ गए, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे से पूरे गांव में गमगीन माहौल है।

करंट हादसे से मृतक पिता-पुत्र के परिजनों से मिलते पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल

करंट हादसे से मृतक पिता-पुत्र के परिजनों से मिलते पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल


गांववासियों का है ये आरोप

पूर्व मंत्री के साथ सपा जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव सहित पार्टी संगठन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। सुशील टिबड़ेवाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी सदैव दुख की घड़ी में आमजन के साथ खड़ी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि 29 अगस्त को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल भी परिजनों से मिलने सुकरहर गांव आएंगे। परिजनों ने बताया कि इतनी बड़ी त्रासदी के बावजूद अभी तक उन्हें कोई सरकारी सहायता नहीं मिली और न ही भाजपा के किसी जनप्रतिनिधि ने उनका हालचाल लिया। गांववासियों का आरोप है कि मृतक परिवार पीडीए से जुड़ा होने के कारण सरकार और भाजपा के जन-प्रतिनिधियों ने दूरी बनाई है।

परिवार को ढांढस बंधाते हुए पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल व जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव

परिवार को ढांढस बंधाते हुए पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल व जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव

इसी तरह सिसवा विधानसभा के सबया गांव में भी 14 अगस्त को किसान रमाशंकर चौरसिया की खाद की बोरियों के नीचे दबकर मौत हो गई थी। नौ दिन तक सरकार और भाजपा का कोई भी प्रतिनिधि शोक व्यक्त करने नहीं पहुंचा। लेकिन जब पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल ने वहां पहुंचकर परिजनों को आर्थिक सहायता दी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से बात कर एक लाख रुपये की मदद का ऐलान कराया, तभी सरकारी मदद पहुंची। पत्रकारों से बातचीत में पूर्व मंत्री ने बताया कि 29 अगस्त को अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल सिसवा विधानसभा के सबया और सुकरहर दोनों गांवों में पहुंचकर मृतक परिवारों से मुलाकात करेंगे।

ग्रामीणों के बीच संवेदना व्यक्त करते पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल और सपा पदाधिकारी

ग्रामीणों के बीच संवेदना व्यक्त करते पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल और सपा पदाधिकारी

दर्जनों गाड़ियों का काफिला गांव में पहुंचा

पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल के साथ दर्जनों गाड़ियों का काफिला गांव में पहुंचा और बड़ी संख्या में सपा नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता थे। इस दौरान वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष महातम यादव, जिला महासचिव शमशुद्दीन अली, विधान सभा अध्यक्ष सिसवा कैलाश प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष बोनी शेख, जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव उर्फ लल्ला यादव, जिला उपाध्यक्ष प्रणय गौतम, जिला सचिव राकेश सिंह रिंकू, जिला सचिव घनश्याम मौर्या, जिला सचिव प्रवीण सिंह, पूर्व जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम मौर्य, अमजद खां, राजेश निषाद, जिला सचिव सतीश यादव, बाबा वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव श्रवण पटेल, विजय तिवारी, युवा नेता अमित यादव, रामाशीष यादव, अमरनाथ यादव, हीरालाल जख्मी, शैलेश अग्रवाल, परमहंस निषाद सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 24 August 2025, 6:01 PM IST