हिंदी
दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में तेज हवाओं और हल्की बारिश ने हीटवेव का असर कम किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
भारी बारिश का अलर्ट
नई दिल्ली: इस साल मानसून समय से पहले पहुंचकर देश के कई हिस्सों में तेजी से फैल रहा है। मध्य भारत सहित अन्य क्षेत्रों में जोरदार बारिश हो रही है, जिससे गर्मी से राहत मिली है। दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में तेज हवाओं और हल्की बारिश ने हीटवेव का असर कम किया है। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में आज बादल छाए रहने और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई है। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, उत्तर प्रदेश के 50 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, यूपी, पंजाब और हरियाणा में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद में भी आंधी-बारिश का येलो अलर्ट है। इन क्षेत्रों में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। 31 मई और 1 जून को यूपी के कई जिलों में बादल छाए रहेंगे और 45-55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
कई राज्यों के मौसम में दिखा बदलाव
इसके अलावा, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, इन राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाओं के कारण तापमान में कमी आएगी। पूर्वोत्तर भारत में अगले दो दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है। गुजरात, मराठवाड़ा और गोवा में मध्यम बारिश की संभावना है, जबकि केरल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, बांग्लादेश के ऊपर बना दबाव का क्षेत्र उत्तर-उत्तरपूर्व की ओर बढ़ेगा और अगले 12 घंटों में निम्न दबाव क्षेत्र में कमजोर पड़ सकता है।
वहीं पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 4-5 दिनों तक बारिश, गरज और तेज हवाएं चलने की संभावना है। केरल, तटीय कर्नाटक और तमिलनाडु के घाट क्षेत्रों में भारी बारिश जारी रह सकती है। पूर्वोत्तर भारत में अगले एक सप्ताह तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश का अनुमान है।
बारिश ने जनजीवन को किया प्रभावित
इसके अलावा, त्रिपुरा में शुक्रवार को रुक-रुक कर हुई बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भारी से बहुत भारी बारिश और 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान जताया है। मिजोरम के आईजोल में लगातार बारिश के कारण शुक्रवार को स्कूल बंद रहे।
कर्नाटक में भारी बारिश और भूस्खलन से पांच लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि मोंटेपडावू कोडि में भूस्खलन से कुछ लोग मलबे में दब गए। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा कि मई में 125 वर्षों में पहली बार रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई है। केरल में भारी बारिश के कारण कई जिलों में स्कूल बंद किए गए हैं। हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और बारिश से तापमान में गिरावट आई है, जबकि चंबा, मंडी और कांगड़ा में अंधड़ से बिजली के तार क्षतिग्रस्त हुए हैं। शिमला और धर्मशाला में भी बारिश और ओलावृष्टि ने जनजीवन को प्रभावित किया है।