हिंदी
नई दिल्ली में बुधवार को एक प्रतिष्ठित पान मसाला कंपनी के मालिक की बहू की खुदकुशी की खबर सामने आयी है। इस घटना के बाद दिल्ली में प्रतिष्ठित व्यवसायिक परिवार में सनसनी फैला गई। दीप्ति के परिवार ने इस आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।
कमला पसंद ग्रुप के मालिक की बहू ने की सुसाइड
New Delhi: राजधानी दिल्ली के वसंत विहार इलाके में मंगलवार शाम को कमला पसंद और राजश्री पान मसाला के मालिक कमल किशोर की पुत्रवधू दीप्ति चौरसिया (40) ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कल ली। उनका शव घर के अंदर पंखे से लटका हुआ मिला। शव के पास पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार दीप्ति का अपने पति हरप्रीत चौरसिया के साथ पिछले कुछ समय से घरेलू विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि दीप्ति की वर्ष 2010 में कमल किशोर के बेटे हरप्रीत चौरसिया से शादी हुई थी। दोनों के एक 14 साल का लड़का है। आरोप है कि हरप्रीत ने दो शादी कर रखी है। दूसरी पत्नी दक्षिण भारत के फिल्मों की अभिनेत्री है। वसंत विहार पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कमला पसंद ग्रुप के मालिक की बहू ने की खुदकुशी
पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें दीप्ति ने किसी पर आरोप नहीं लगाया। नोट में प्यार और भरोसे को लेकर भावनात्मक बातें लिखी हुई हैं। इसमें लिखा है“अगर प्यार नहीं, भरोसा नहीं किसी रिश्ते में, तो फिर उस रिश्ते में रहने और जीने की क्या वजह है। हालांकि, दीप्ति चौरसिया के परिजनों ने खुदकुशी के लिए उकसाने की पुलिस में शिकायत दर्ज की है।
शव सबसे पहले उनके पति हरप्रीत चौरसिया ने देखा और उन्हें अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित किया गया। पुलिस को मौके से दीप्ति की डायरी मिली है, जिसमें उन्होंने अपने पति के साथ विवाद और रिश्तों में भरोसे की कमी का जिक्र किया है। पुलिस के अनुसार, दीप्ति और हरप्रीत अलग-अलग घरों में रहते थे।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच कर रही है और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है।
कंपनी का इतिहास और कारोबार
कमला पसंद पान मसाला की शुरुआत कमलाकांत चौरसिया और कमल किशोर चौरसिया ने 1973 में की थी। असल पान मसाला और गुटखा व्यापार 1980 के दशक में शुरू हुआ। कंपनी की शुरुआत यूपी के कानपुर में फीलखाना मोहल्ले की एक छोटी गुमटी से हुई थी। आज कंपनी का टर्नओवर अरबों में है और यह पान मसाला, गुटखा, इलायची के अलावा रियल एस्टेट और लोहा व्यापार में भी है।
सूत्रों के अनुसार, भारत में पान मसाले का बाजार करीब 46,882 करोड़ रुपए का है, जिसमें कमला पसंद का हिस्सा 3,000 करोड़ रुपए से अधिक है।