हिंदी
लाल किले के पास हुए कार बम धमाके की जांच में NIA ने एक और आरोपी शोएब को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने आतंकी उमर को पनाह और लॉजिस्टिक सपोर्ट दिया। केस में यह सातवीं गिरफ्तारी है। धमाके में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है।
NIA ने एक और आरोपी शोएब को किया गिरफ्तार
New Delhi: दिल्ली के लाल किले के पास 10 नवंबर को हुए कार बम धमाके की जांच में एक और बड़ा अपडेट सामने आया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने इस मामले में एक और आरोपी शोएब को गिरफ्तार किया है। एजेंसी के अनुसार, शोएब ने मुख्य हमलावर आतंकी उमर उन नबी को धमाके से पहले न केवल पनाह दी, बल्कि उसे फरार होने में भी पूरी मदद पहुंचाई। यह गिरफ्तारी NIA के केस नंबर RC-21/2025/NIA/DLI के तहत की गई है।
NIA की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी शोएब, जो हरियाणा के फरीदाबाद के धौज गांव का रहने वाला है, ने धमाके से पहले उमर को अपने घर में छिपाया था। वह उमर की गतिविधियों से पूरी तरह वाकिफ था और उसके लिए सुरक्षित ठिकाने की व्यवस्था भी करता था।
एजेंसी के अनुसार शोएब ने आतंकी उमर को सिर्फ पनाह ही नहीं दी, बल्कि उसकी मदद करने के लिए लॉजिस्टिक सपोर्ट भी दिया। इसमें रहने की जगह, आवश्यक सामान, विस्फोटक सामग्री पहुंचाना और उसे सुरक्षित मार्ग दिखाने जैसी गतिविधियाँ शामिल थीं।
शोएब इस केस में सातवां आरोपी है जिसे गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले NIA उमर के छह नजदीकी साथियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
NIA प्रवक्ता ने बताया कि शोएब की कॉल डिटेल्स, लोकेशन डेटा और संदिग्ध संपर्कों की जांच से कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ मिली हैं। एजेंसी को शक है कि शोएब किसी बड़े आतंकी नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है, जिसकी जड़ें देश के कई राज्यों में फैली हो सकती हैं।
फिलहाल शोएब को दिल्ली लाया जा रहा है और उसे विशेष NIA अदालत में पेश किया जाएगा। एजेंसी ने उसकी 10 दिन की रिमांड की मांग की है ताकि उससे पूछताछ कर बाकी फरार आरोपियों तक पहुंचा जा सके।
धमाके की जांच तेज़ी से आगे बढ़ रही है और NIA ने पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में एक साथ छापेमारी शुरू कर दी है। एजेंसी का मानना है कि इस आतंकी हमले की साजिश बड़े नेटवर्क द्वारा की गई थी और कई संदिग्ध अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।
Delhi Blast Updates: जानें लाल किले के पास बम ब्लास्ट करने के लिए आतंकी उमर को मिले थे कितने रुपये?
10 नवंबर को हुए इस कार बम धमाके ने राजधानी को हिला दिया था। धमाके में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि लाल किले के पास खड़ी कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं और आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई थी।
NIA की ताज़ा गिरफ्तारी इस मामले में बड़ा मोड़ मानी जा रही है, जिससे जांच टीम को आतंकी नेटवर्क की जड़ों तक पहुंचने में मदद मिल सकती है।