

टीवी के हैंडसम हंक करण कुंद्रा और यूट्यूब सेंसेशन एल्विश यादव की कमाई और लाइफस्टाइल में किसका पलड़ा भारी है? जानिए किसके पास है ज़्यादा दौलत और शोहरत।
करण कुंद्रा और एल्विश यादव (फोटो सोर्स-इंटरनेट)
New Delhi: टीवी और सोशल मीडिया की दुनिया के दो चर्चित नाम- करण कुंद्रा और एल्विश यादव। हाल ही में कलर्स टीवी के पॉपुलर शो लाफ्टर शेफ 2 में एक साथ नजर आए। दोनों ने अपनी जबरदस्त केमिस्ट्री और मनोरंजन से दर्शकों का दिल जीत लिया और शो की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। अब जब ये दोनों स्टार्स एक साथ जीत का जश्न मना रहे हैं, तो फैंस के मन में एक सवाल उठ रहा है कि आखिर करण कुंद्रा और एल्विश यादव में ज्यादा अमीर कौन है? चलिए जानते हैं दोनों सितारों की नेटवर्थ, लग्जरी लाइफस्टाइल और शोहरत से जुड़ी अहम बातें।
करण कुंद्रा टीवी इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम हैं। उन्होंने कितनी मोहब्बत है, गुमराह, दिल ही तो है जैसे कई पॉपुलर शोज़ में काम किया है। इसके अलावा रियलिटी शोज़ जैसे एमटीवी रोडीज़, लव स्कूल और लॉक अप में भी उनकी दमदार मौजूदगी रही है। करण ना केवल एक एक्टर हैं, बल्कि एक सफल होस्ट और ब्रांड एंडोर्सर भी हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, करण कुंद्रा की कुल संपत्ति लगभग 90 करोड़ रुपये है।
करण कुंद्रा (फोटो सोर्स-इंटरनेट)
करण के पास मुंबई में वर्सोवा बीच के पास एक शानदार 3 BHK अपार्टमेंट है। इसके अलावा, दुबई में भी उन्होंने एक लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा है, जिसे उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश के साथ साझा किया है।
करण के कार कलेक्शन में रेंज रोवर स्पोर्ट्स SVR, मिनी कूपर S कन्वर्टिबल, और स्कोडा ऑक्टाविया जैसी गाड़ियां शामिल हैं।
एल्विश यादव ने यूट्यूब और सोशल मीडिया की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वो ना केवल व्लॉगर हैं, बल्कि शॉर्ट कॉमेडी वीडियोज़, प्रैंक्स और ट्रेंडी कंटेंट के लिए भी जाने जाते हैं। एल्विश ने बिग बॉस ओटीटी 2 जीतकर अपनी लोकप्रियता को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। यूट्यूब पर उनके करोड़ों फॉलोअर्स हैं, और कई ब्रांड्स उनके साथ जुड़े हुए हैं।
एल्विश यादव (फोटो सोर्स-इंटरनेट)
रिपोर्ट्स के अनुसार, एल्विश यादव की कुल संपत्ति करीब 50 करोड़ रुपये है। हालांकि, खुद एल्विश ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा था कि, ये तो बहुत ज्यादा पैसा होता है, मुझे खुद नहीं पता कि ये सब कहां से लिख लिया लोगों ने। बस इतना कुछ नहीं है, नॉर्मल है सब।
एल्विश यादव के पास भी कई महंगी गाड़ियां हैं जिनमें पोर्श 718 बॉक्सस्टर, टोयोटा फॉर्च्यूनर, और मर्सिडीज बेंज G-वागन जैसी लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं।
अगर बात करें नेटवर्थ की, तो करण कुंद्रा इस रेस में आगे हैं। उनके पास एक्टिंग, होस्टिंग और ब्रांड एंडोर्समेंट से होने वाली कमाई का बड़ा सोर्स है। उनकी कुल संपत्ति करीब 90 करोड़ रुपये है, जबकि एल्विश यादव की संपत्ति 50 करोड़ रुपये के आसपास बताई जाती है। हालांकि, एल्विश यादव की लोकप्रियता सोशल मीडिया पर करण कुंद्रा से कहीं ज्यादा है, खासकर युवा फैनबेस के बीच। दोनों ही अपने-अपने क्षेत्र के सुपरस्टार हैं और अपने काम से लाखों दिलों पर राज कर रहे हैं। तो, दौलत के मामले में करण कुंद्रा आगे हैं, लेकिन शोहरत और डिजिटल इन्फ्लुएंस के मामले में एल्विश यादव किसी से पीछे नहीं।