बुरी फंसी नोएडा पुलिस: सुप्रीम कोर्ट से एल्विश यादव को राहत, यूपी सरकार को किया तलब, कहा- चार्जशीट मजाक है क्या?
सांप के जहर और रेव पार्टी मामले में सोशल मीडिया स्टार एल्विश यादव को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। कोर्ट ने निचली अदालत की कार्यवाही पर रोक लगाई है और यूपी सरकार से जवाब मांगा है। जांच में कोई सबूत नहीं मिलने पर नोएडा पुलिस की भूमिका पर भी गंभीर सवाल उठे हैं। शिकायतकर्ता भी ‘फर्जी’ निकला, जिससे पूरे मामले की साख पर बट्टा लग गया है।