गुरुग्राम में यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, इलाके में दहशत का माहौल

गुरुग्राम स्थित मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस विनर एल्विश यादव के घर के बाहर अज्ञात हमलावरों द्वारा की गई फायरिंग ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है और संदिग्धों की तलाश जारी है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 17 August 2025, 9:25 AM IST
google-preferred

Gurugram: भारत के सबसे चर्चित यूट्यूबर्स में से एक और बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव के घर के बाहर शनिवार तड़के एक भयावह फायरिंग की घटना सामने आई है। यह वारदात सुबह 5:30 से 6 बजे के बीच गुरुग्राम स्थित उनके घर पर हुई, जब बाइक सवार तीन अज्ञात हमलावरों ने दो दर्जन से अधिक राउंड गोलियां चलाईं और मौके से फरार हो गए।

घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल को घेरकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।

घर में मौजूद लोगों से पूछताछ

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और एल्विश यादव के परिवार और घर में मौजूद लोगों से पूछताछ की गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, घटना के समय एल्विश यादव घर में मौजूद नहीं थे, लेकिन परिवार और स्टाफ के लोग वहां थे। पुलिस फिलहाल यह पता लगाने में जुटी है कि यह फायरिंग धमकी, दुश्मनी या साजिश के तहत की गई थी।

पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

यह कोई पहली घटना नहीं है जब सोशल मीडिया स्टार को निशाना बनाया गया हो। इससे पहले गायक फाजिलपुरिया पर भी इसी तरह की फायरिंग की घटना हो चुकी है। लगातार दो बड़े सोशल मीडिया सेलेब्रिटी टारगेट होने से पुलिस की कार्यप्रणाली और सुरक्षा इंतजामों पर सवाल उठने लगे हैं।

स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया यूज़र्स ने घटना के बाद गुरुग्राम पुलिस की लचर निगरानी प्रणाली पर नाराजगी जाहिर की है। लोगों का कहना है कि पुलिस को ऐसे हाई-प्रोफाइल व्यक्तियों की सुरक्षा को लेकर गंभीरता दिखानी चाहिए।

फैंस में चिंता, सोशल मीडिया पर ट्रेंड

एल्विश यादव के फैंस घटना के बाद चिंता और गुस्से में हैं। ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म्स पर #ElvishYadav ट्रेंड कर रहा है। फैंस लगातार प्रशासन से हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

पुलिस की प्रतिक्रिया

गुरुग्राम पुलिस ने प्रेस को जानकारी देते हुए कहा, 'हम पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं। आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही हमलावरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।'

Location : 
  • Gurugram

Published : 
  • 17 August 2025, 9:25 AM IST