Mumbai: फायरिंग को लेकर एक्टर कमाल आर खान ने कोर्ट में दिया ये बड़ा बयान

अक्सर अपने ट्वीट और बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले एक्टर कमाल आर खान फायरिंग को लेकर विवाद में फंस गए हैं। बांद्रा कोर्ट से उन्हें कोई राहत नहीं मिली है। वे अभी इस दिन तक पुलिस कस्टडी में रहेंगे।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 25 January 2026, 1:11 PM IST
google-preferred

Mumbai: एक्टर कमाल आर खान को पुलिस ने फायरिंग मामले में हिरासत में लिया है। उन्हें शनिवार को बांद्रा कोर्ट में पेश किया गया। जहां अदालत ने उन्हें 27 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेजा है। कमाल आर खान का पूरा नाम कमाल राशिद खान है

ये है पूरा मामला
गौरतलब है कि मुंबई पुलिस ने 24 जनवरी, 2026 को अंधेरी वेस्ट के ओशिवारा इलाके में हुई फायरिंग की घटना के सिलसिले में कमाल को गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी 18 जनवरी को हुई दो राउंड फायरिंग की पुलिस जांच के बाद हुई है। फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ था।

Mann Ki Baat: महिला किसानों से लेकर AI Technology तक, जानिये PM Modi की साल की पहली ‘मन की बात’ की खास बातें

फायरिंग के बाद पुलिस और जांच अधिकारी मौके पर पहुंचे। पूछताछ के दौरान एक्टर कमाल आर खान ने कथित तौर पर माना कि गोलियां उनके लाइसेंसी हथियार से तब चली थीं, जब वह इसे टेस्ट कर रहे थे।

फायरिंग मामले में कमाल आर खान का बयान
बांद्रा कोर्ट में कमाल आर खान ने कहा कि मैं उस आदमी को नहीं जानता। वह मेरी जान-पहचान का नहीं है। मेरा फायरिंग करने का कोई इरादा नहीं था। क्योंकि मैं फेसबुक पर कमेंट करता हूं, इसलिए फिल्म इंडस्ट्री के लोग मुझे टारगेट कर रहे हैं। मेरे पास लाइसेंस है। मैं एक जाना-माना बिजनेसमैन हूं। मैं पिछले 30-35 वर्षों से मुंबई में हूं। मेरे भागने का चांस नहीं है। कमाल आर खान का दावा है कि फिल्म इंडस्ट्री उन्हें गलत तरीके से टारगेट कर रही है।

मुंबई के मलाड स्टेशन पर चाकूबाजी, भीड़भाड़ वाले प्लेटफॉर्म पर युवक की सरेआम हत्या

क्या बोले कमाल के वकील?
इस मामले पर कमाल के वकील का बयान आया है। उन्होंने कहा 'हमने कोर्ट में बताया है कि नालंदा बिल्डिंग और कमाल आर खान के बंगले के बीच 400 मीटर की दूरी है। पुलिस ने जो पिस्तौल जब्त की है, वो उनकी लाइसेंसी गन है, उसकी रेंज 20 मीटर से ज्यादा नहीं है। कमाल आर खान का फायरिंग की घटना से कोई लेना-देना नहीं है।'

शुरुआत में पुलिस को गोलीबारी के स्रोत का पता लगाने में कठिनाई हुई, क्योंकि इलाके के सीसीटीवी फुटेज से कोई स्पष्ट सुराग नहीं मिला। हालांकि, बाद में हुई फोरेंसिक जांच से पता चला कि गोलियां पास के ही एक बंगले से चलाई गई होंगी, जो कथित तौर पर केआरके का है। इस घटनाक्रम के बाद, ओशिवारा पुलिस स्टेशन और मुंबई अपराध शाखा की टीमों ने अभिनेता से पूछताछ की।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 25 January 2026, 1:11 PM IST

Advertisement
Advertisement