

कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 का ग्रैंड फिनाले 27 जुलाई को हुआ। करण कुंद्रा और एल्विश यादव ने 51 स्टार्स जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की, जबकि अली गोनी और रीम शेख रनर‑अप रहे। फिनाले में बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे और कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी विशेष मेहमान के रूप में आए।
करण कुंद्रा और एल्विश यादव बने लाफ्टर शेफ्स 2 विजेता (Img: X)
Mumbai: मनोरंजन और खाना पकाने के मेल से सजे कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो लाफ्टर शेफ्स 2 का ग्रैंड फिनाले रविवार, 27 जुलाई को धूमधाम से संपन्न हुआ। इस रियलिटी शो के दूसरे सीजन के विजेता बने अभिनेता करण कुंद्रा और यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी फेम एल्विश यादव। इस जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीतते हुए सबसे अधिक वोट और स्टार्स हासिल किए, जिसके चलते उन्होंने विजेता की चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
स्वाद के साथ लगाया कॉमेडी का तड़का
शो की शुरुआत में एल्विश यादव की जोड़ी अब्दु रोजिक के साथ बनी थी, लेकिन अब्दु को शो बीच में छोड़ना पड़ा। इसके बाद करण कुंद्रा ने एल्विश के साथ टीम बनाई और दोनों ने मंच पर कमाल कर दिया। फिनाले के दिन भी दोनों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न केवल स्वादिष्ट व्यंजन बनाए, बल्कि दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोटपोट भी कर दिया।
फिनाले में मिला स्पेशल टास्क
ग्रैंड फिनाले में एक विशेष टास्क आयोजित किया गया था, जिसमें सभी जोड़ियों को ऑडियंस के लिए खाना बनाना था। उसके बाद ऑडियंस द्वारा चखकर वोट देना था। इस चुनौती में करण और एल्विश की जोड़ी ने सबसे ज्यादा वोट हासिल किए और 50 से अधिक स्टार्स लेकर ट्रॉफी जीतने में सफल रहे। इस खास एपिसोड में शो में ट्विस्ट लाते हुए शेफ हरपाल सिंह सोखी ने एक नया चैलेंज पेश किया था, जिससे फिनाले और भी रोचक बन गया।
सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारूकी बने गेस्ट
फिनाले की खास बात यह रही कि इसमें अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे और कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी भी गेस्ट के रूप में पहुंचे। दोनों अपने अपकमिंग शो "पति, पत्नी और पंगा" के प्रमोशन के लिए आए थे। इस मौके पर उन्होंने भी सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट्स के साथ किचन में हाथ आजमाया और बूंदी के लड्डू बनाकर सबका दिल जीत लिया।
लाफ्टर शेफ्स के सीज़न 2 का समापन (Img: X)
अली और रीम रहे रनअरप
शो में अली गोनी और रीम शेख की जोड़ी भी मजबूत दावेदार मानी जा रही थी। इन दोनों ने पूरे सीजन बेहतरीन खाना बनाकर शेफ से कई बार स्टार्स जीते थे, लेकिन फिनाले में ऑडियंस के वोट में करण और एल्विश आगे निकल गए और रनर-अप की ट्रॉफी अली-रीम के हिस्से में आई।
कॉमेडियन भारती और शेफ हरपाल सिंह ने किया होस्ट
लाफ्टर शेफ्स 2 की खास बात थी कि यहां खाना पकाने के साथ-साथ हास्य का भी तड़का था। इस शो को कॉमेडियन भारती सिंह ने होस्ट किया और शेफ हरपाल सिंह सोखी बतौर जज नजर आए। सीजन में अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, निया शर्मा, कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, राहुल वैद्य, रुबीना दिलैक, अभिषेक कुमार और सुदेश लहरी जैसे कई सितारे नजर आए।
शो ने दर्शकों को मनोरंजन के साथ-साथ यह भी सिखाया कि कुकिंग सिर्फ खाना बनाने का काम नहीं, बल्कि परिवार और रिश्तों को जोड़ने का भी माध्यम है। करण और एल्विश की जोड़ी ने यह संदेश बखूबी दर्शाया और शो के अंत तक खुद को सबसे योग्य विजेता साबित किया।