हिंदी
टेनिस-बॉल टी10 क्रिकेट लीग इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) के तीसरे सीजन से पहले ही बड़ा धमाका हो चुका है। सुपरस्टार सलमान खान अब ISPL की नई दिल्ली फ्रेंचाइजी के मालिक बन गए हैं।
सलमान खान बने नई दिल्ली टीम के मालिक (सोर्स-इंटरनेट)
नई दिल्ली: देश की पहली और सबसे बड़ी टेनिस-बॉल टी10 क्रिकेट लीग इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) के तीसरे सीजन से पहले ही बड़ा धमाका हो चुका है। सुपरस्टार सलमान खान अब ISPL की नई दिल्ली फ्रेंचाइजी के मालिक बन गए हैं। उनके इस कदम से न केवल दिल्ली टीम को एक नई पहचान मिली है, बल्कि पूरे टूर्नामेंट को लेकर दर्शकों का उत्साह भी चरम पर पहुंच गया है।
स्वागत नहीं करोगे दिल्ली के ओनर का?
सलमान खान ने इस बात की घोषणा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट के जरिए की। वीडियो में लिखा है "स्वागत नहीं करोगे दिल्ली के ओनर का?" और कैप्शन में उन्होंने लिखा कि ISPL के साथ सड़क से स्टेडियम तक क्रिकेट की जर्नी शुरू करने के लिए एक्साइटेड हूं। इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया और फैन्स ने इस अनोखे कॉम्बिनेशन क्रिकेट + सलमान को दिल खोलकर सराहा।
क्रिकेट मेरा जुनून है’ – सलमान खान
ISPL से जुड़ने पर सलमान ने एक बयान में कहा कि क्रिकेट हर भारतीय गली की धड़कन है और जब वही ऊर्जा स्टेडियम तक पहुंचती है, तो ISPL जैसी लीग जन्म लेती है। मैं इस खेल को लेकर हमेशा जुनूनी रहा हूं।
उन्होंने आगे कहा कि ISPL ना सिर्फ ग्राउंड लेवल क्रिकेट को बढ़ावा देता है, बल्कि टैलेंटेड खिलाड़ियों को एक बड़ा प्लेटफॉर्म भी देता है। ये तो बस शुरुआत है, सीजन 3 के साथ दर्शकों को हमारी टीम से गहरा कनेक्शन देखने को मिलेगा।
इन सितारों की भी हैं ISPL में टीमें
सलमान खान से पहले कई बड़े बॉलीवुड सितारे ISPL से बतौर टीम ओनर जुड़ चुके हैं:
अमिताभ बच्चन – माझी मुंबई
सैफ अली खान और करीना कपूर – टाइगर्स ऑफ कोलकाता
अक्षय कुमार – श्रीनगर के वीर
सूर्या – चेन्नई सिंहम्स
ऋतिक रोशन – बैंगलोर स्ट्राइकर्स
राम चरण – फाल्कन राइजर्स हैदराबाद
अब सलमान खान के जुड़ने से यह लीग और भी ग्लैमरस और ग्लोबल अपील वाली बन गई है।
ISPL का मकसद
ISPL का उद्देश्य है गली क्रिकेट के टैलेंट को मंच देना। यह लीग देश भर से युवाओं को मौका देती है कि वे अपनी क्रिकेट प्रतिभा को बड़े स्तर पर दिखा सकें। और जब इसके साथ देश के सबसे बड़े सितारे जुड़ते हैं, तो इसकी पहुंच और असर कई गुना बढ़ जाता है।