‘बिग बॉस 19’ के विजेता बने गौरव खन्ना, 50 लाख रुपये और ट्रॉफी की मिली इनाम; देखें Photos

गौरव खन्ना ने ‘बिग बॉस 19’ के फिनाले में फरहाना भट्ट को हराकर जीत हासिल की। शो में उनकी मेहनत और आत्मविश्वास ने उन्हें ट्रॉफी और 50 लाख रुपये का इनाम दिलाया। यह सीजन बहुत ही रोमांचक रहा और दर्शकों के बीच एक बड़ी चर्चा का विषय बन चुका है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 8 December 2025, 12:39 PM IST
google-preferred
1 / 7 \"Zoom\" ‘बिग बॉस 19’ का सफर समाप्त हो गया है और इस सीजन के विजेता का नाम सामने आ चुका है। गौरव खन्ना ने इस शो की चमचमाती ट्रॉफी पर कब्जा जमाया और फरहाना भट्ट को हराते हुए विजेता के रूप में अपना नाम दर्ज किया। सलमान खान ने फिनाले में गौरव के नाम का ऐलान किया और यह पल उनके लिए जीत की तरह था।
2 / 7 \"Zoom\"गौरव खन्ना ने ‘बिग बॉस 19’ में अपने सफर की शुरुआत से ही मजबूत दावेदार के रूप में अपनी जगह बनाई। शो में हुए विभिन्न टास्क में उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और कौशल के दम पर सफलता हासिल की।
3 / 7 \"Zoom\"गौरव खन्ना ने टिकट टू फिनाले जीतने के बाद फिनाले तक अपनी स्थिति पक्की की थी। टॉप 5 में अपनी जगह बनाने के बाद, वह टॉप 2 में भी पहुंचे, जहां उनका मुकाबला फरहाना भट्ट से हुआ।
4 / 7 \"Zoom\"गौरव खन्ना का जन्म 11 दिसंबर 1981 को कानपुर में हुआ। वह भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री के एक प्रसिद्ध अभिनेता हैं। उन्हें ‘अनुपमा’ में अनुज कपाड़िया की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है। इस भूमिका के लिए उन्हें मुख्य भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का इंडियन टेली अवार्ड भी मिल चुका है।
5 / 7 \"Zoom\"गौरव खन्ना ने ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया सीजन 1’ भी जीतने का गर्व हासिल किया है।
6 / 7 \"Zoom\"‘बिग बॉस’ में हमेशा से ही कंटेस्टेंट्स के बीच टकराव और ड्रामा देखने को मिलता है और इस सीजन में भी यही हुआ। फिनाले में गौरव खन्ना का मुकाबला फरहाना भट्ट से था। लेकिन दिलचस्प बात यह रही कि फरहाना भट्ट ने शो के दौरान गौरव खन्ना का मजाक उड़ाया और उनकी आलोचना की थी।
7 / 7 \"Zoom\"‘बिग बॉस’ के प्रत्येक सीजन में नए चेहरे और नये ड्रामा देखने को मिलते हैं और इस बार के सीजन में भी दर्शकों ने गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट के बीच की प्रतिस्पर्धा को बहुत ही उत्साह से देखा। अब जब गौरव खन्ना ने ट्रॉफी जीत ली है, तो यह सीजन भी लोगों के बीच एक खास जगह बना चुका है।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 8 December 2025, 12:39 PM IST