हिंदी
बिहार चुनाव में नेताओं की बयानबाजी चरम पर है। दरभंगा में योगी आदित्यनाथ के ‘तीन बंदर’ वाले बयान के बाद अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर तंज कसा। सिवान में अखिलेश ने BJP को ‘गप्पू-चप्पू’ की पार्टी बताया, जिससे बिहार की सियासत और गर्मा गई है।
अखिलेश यादव
Patna: बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच सोमवार को दरभंगा में आयोजित एक जनसभा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक पर तीखा हमला बोला। योगी ने अपने भाषण में महात्मा गांधी के तीन बंदरों का उल्लेख करते हुए कहा, “गांधी जी ने सिखाया था… बुरा मत देखो, बुरा मत बोलो, बुरा मत सुनो। लेकिन आज इंडिया गठबंधन के तीन और बंदर आ गए हैं- पप्पू, टप्पू और अप्पू।”
Bihar Election 2025: समस्तीपुर में गरजे अखिलेश यादव, बीजेपी को दिया कड़ा संदेश; पढ़ें पूरी खबर
योगी के बयान के कुछ ही घंटे बाद समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर करारा जवाब दिया। अखिलेश ने लिखा कि “जो लोग आईना देखकर आते हैं, उन्हें हर तरफ़ बंदर नज़र आते हैं। बंदर की टोली में बैठा दिए जाएं, तो अलग नजर भी नहीं आते हैं।”
सिवान में आयोजित एक चुनावी सभा में अखिलेश यादव ने एनडीए सरकार और भाजपा पर सीधा वार किया। उन्होंने कहा, “हमें बिहार को ‘गप्पू और चप्पू’ से बचाना है। एनडीए बिहार को गिरवी रख देना चाहता है। लेकिन बिहार की जनता अब समझ चुकी है कि असली विकास कौन कर सकता है।” अखिलेश ने कहा कि तेजस्वी यादव के “नौकरियों और महिलाओं को ₹2500 सम्मान राशि” के वादे से भाजपा घबरा गई है।
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा नेताओं के पास चुनाव के मुद्दे नहीं हैं, इसलिए वे “नामकरण की राजनीति” कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “वे लोग हैं जिन्हें अमेरिका ने डरा दिया है। वे जनता को असली मुद्दों से भटकाने के लिए नए-नए जुमले गढ़ रहे हैं।” सपा प्रमुख ने कहा कि बिहार की जनता इस बार “समरसता और बदलाव की राजनीति” को चुनेगी, न कि “गप्पू-चप्पू की टीम” को।
INDIA गठबंधन के नेताओं ने कहा कि भाजपा और उसके सहयोगी दल असल मुद्दों से बचने के लिए “व्यक्तिगत हमलों” का सहारा ले रहे हैं। राजद प्रवक्ता ने कहा, “जब युवाओं की नौकरियां, किसानों की आय और महिलाओं की सुरक्षा जैसे मुद्दे उठते हैं, तब भाजपा नेताओं को ‘बंदर’ याद आते हैं।” कांग्रेस नेता ने कहा कि योगी आदित्यनाथ जैसे मुख्यमंत्री से उम्मीद थी कि वे विकास पर बात करेंगे, लेकिन वे भी जुमलों की राजनीति में उतर आए हैं।
योगी आदित्यनाथ ने बिना नाम लिए कांग्रेस, राजद और समाजवादी पार्टी के नेताओं पर तंज कसा। उन्होंने कहा, “ये तीन बंदर देश के विकास में रोड़ा बन रहे हैं। पप्पू को सच बोलना नहीं आता, टप्पू सही को देख नहीं सकता और अप्पू को सच्चाई सुनने से डर लगता है।” इस टिप्पणी के साथ उन्होंने राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला किया। योगी ने कहा, “ये वही लोग हैं जिन्होंने जाति और धर्म के नाम पर राजनीति की और बिहार को पीछे धकेल दिया। अब ये लोग सुरक्षा से लेकर विकास तक सब कुछ दांव पर लगाने की कोशिश कर रहे हैं।”