Bihar Assembly Election Voting: बिहार के पहले चरण की वोटिंग में इन प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर, जानिये क्या कहता है चुनावी गणित

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में आज 17 जिलों की 121 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। 3.75 करोड़ से अधिक मतदाता 1314 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इस चरण में कई दिग्गज नेताओं सहित 14 मंत्री और तेजस्वी यादव की प्रतिष्ठा दांव पर है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 6 November 2025, 7:43 AM IST
google-preferred

Patna: बिहार में आज लोकतंत्र का महापर्व शुरू हो गया है। विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के तहत 17 जिलों की 121 सीटों पर मतदान हो रहा है। सुबह से ही मतदाता बूथों पर पहुंच रहे हैं और लंबी कतारों में खड़े होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इस चरण में 3.75 करोड़ से अधिक मतदाता 1314 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे।

एनडीए और महागठबंधन ने लगाई पूरी ताकत

पहले चरण की 121 सीटों पर एनडीए और महागठबंधन दोनों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। एनडीए की ओर से भाजपा के 48, जदयू के 57, लोजपा (रामविलास) के 14 और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के 2 उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं, महागठबंधन की तरफ से राजद के 73, कांग्रेस के 24, भाकपा माले के 14, भाकपा के 5, माकपा के 3, और वीआईपी के 5 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

इन जिलों में हो रहा मतदान

इस चरण में पटना, दरभंगा, मधेपुरा, सहरसा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, शेखपुरा, नालंदा, बक्सर और भोजपुर जिले की विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है।

Bihar Assembly Elections: पहले चरण में 121 सीटों पर मतदान आज, वोट डालने से पहले जानें क्या है पूरी प्रक्रिया

बिहार चुनाव के चर्चित चहरे

चुनाव का यह चरण कई राजनीतिक दिग्गजों के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। बिहार के 14 मंत्री, जिनमें उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, मंगल पांडे, नितिन नवीन, जीवेश मिश्रा, संजय सरावगी, विजय कुमार चौधरी, श्रवण कुमार, मदन सहनी और महेश्वर हजारी शामिल हैं, अपनी प्रतिष्ठा दांव पर लगाए हुए हैं। इसके साथ ही, राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी इसी चरण में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

चुनाव का मैदान इस बार कई चर्चित चेहरों से भी सजा हुआ है। लोकगायिका मैथिली ठाकुर, अभिनेता खेसारी लाल यादव, पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा और सीवान के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन के बेटे ओसाम शहाब भी इस बार के चुनाव में उतरे हैं। इनकी मौजूदगी ने कई सीटों को खासा रोमांचक बना दिया है।

8.5 लाख अधिकारी और कर्मचारी तैनात

चुनाव आयोग ने मतदान को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण बनाने के लिए अभूतपूर्व तैयारी की है। करीब 8.5 लाख चुनाव अधिकारियों और कर्मचारियों को तैनात किया गया है। इनमें 4.53 लाख मतदान कर्मी, 2.5 लाख पुलिसकर्मी, 28,370 मतगणना कर्मी और 17,875 माइक्रो ऑब्जर्वर शामिल हैं। इसके अलावा, 90,712 बीएलओ मतदाताओं की सहायता के लिए “बुक-ए-कॉल टू बीएलओ” सुविधा के साथ तैयार हैं।

Bihar Chunav Phase 1 Voting: बिहार में प्रथम चरण का मतदान शुरू, 18 जिलों में 121 सीटों का जानिये समीकरण

मतदान से पहले इन्होंने की अपील

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मतदान से पहले जनता को एक खुला पत्र लिखकर अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में वोट डालें। उन्होंने कहा, “यह चुनाव आने वाले पांच सालों का भविष्य तय करेगा।”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर मतदाताओं से मतदान की अपील की। उन्होंने लिखा, “यह सिर्फ वोट डालने का दिन नहीं, बल्कि बिहार के भविष्य की दिशा तय करने का दिन है। लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए हर वोट जरूरी है।”

वहीं, राजद नेता मनोज झा ने कहा कि “बदलाव की शुरुआत 6 नवंबर से हो चुकी है और 14 नवंबर वह दिन होगा जब बिहार नया इतिहास लिखेगा।”

दूसरे चरण का मतदान कब?

पहले चरण के मतदान के बाद दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि जनता किस पर भरोसा जताती है- एनडीए के अनुभव पर या महागठबंधन के बदलाव के नारे पर।

Location : 
  • Patna

Published : 
  • 6 November 2025, 7:43 AM IST