Kannauj News: नर्सिंग होम में महिला की मौत पर बवाल, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

केवी अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। जिसके बाद परिजन आक्रोशित हो उठे और अस्पताल में हंगामा करने लगे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 31 May 2025, 4:04 PM IST
google-preferred

कन्नौज: जिले में एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। इससे नाराज परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में गंभीर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया। मामला तूल पकड़ता देख प्रशासनिक अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई।

बुखार आने पर भर्ती कराई गई थी महिला

आपको बता दें कि, मृतका गीता पत्नी दिनेश औरैया जिले के फफूंद थाना क्षेत्र के खागीपुर गांव की रहने वाली थीं। शुक्रवार को उन्हें तेज बुखार आया, जिसके बाद परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए कन्नौज स्थित अन्नपूर्णा क्लिनिक में भर्ती कराया। परिजनों के अनुसार, जहां महिला की तबीयत में कोई सुधार नहीं हो रहा था, इसलिए उन्हें केवी अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

इलाज के दौरान महिला की हुई मौत

आज शनिवार दोपहर करीब दो बजे केवी अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। इस खबर के बाद परिजन बेहद आक्रोशित हो उठे और अस्पताल में जमकर हंगामा करने लगे। उनका आरोप था कि डॉक्टरों ने समय पर सही से इलाज ही नहीं किया, जिससे हमारी गीता की जान चली गई।

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर की शुरू की जांच

बता दें कि इस मामले की सूचना मिलते ही एसडीएम अशोक कुमार, तहसीलदार अवनीश कुमार और सीओ प्रियंका बाजपेई मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया। अधिकारियों ने घटना स्थल की जांच की और परिजनों के बयान दर्ज किए।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी शुरू की जांच

बता दें कि महिला की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल की जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, जिस अस्पताल में इलाज हो रहा था, वह अंडरग्राउंड तरीके से संचालित किया जा रहा था और इसके पास वैध कागजात भी नहीं थे। स्वास्थ्य विभाग अब दस्तावेजों की जांच में जुटा है।

सीओ का बयान

सीओ प्रियंका बाजपेई ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और अगर अस्पताल अवैध रूप से संचालित पाया गया या डॉक्टरों की लापरवाही सामने आई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Location : 

Published :