

बुलंदशहर के खुर्जा नगर क्षेत्र के एक सरकारी प्राइमरी स्कूल में प्रधानाचार्य पर कक्षा 5 की नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। दौड़ प्रतियोगिता के बहाने छात्रा को स्कूल से अपने आवास पर बुलाकर आरोपी ने अश्लील हरकत की।
बुलंदशहर में प्रधानाचार्य की शर्मनाक हरकत
Bulandshahr: जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां एक प्राइमरी स्कूल के प्रधानाचार्य पर कक्षा 5 की एक नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगा है। आरोपी ने दौड़ प्रतियोगिता की तैयारी का बहाना बनाकर छात्रा को स्कूल से अपने सरकारी आवास पर बुलाया और वहां उसके साथ अश्लील हरकतें कीं। मासूम छात्रा ने किसी तरह साहस जुटाकर परिजनों को आपबीती सुनाई, जिसके बाद गुस्साए परिजन व स्थानीय लोग थाने पहुंचे और लिखित शिकायत दर्ज कराई।
जानकारी के अनुसार सोमवार को पीड़िता अन्य बच्चों की तरह स्कूल पहुंची थी और कक्षा में पढ़ाई कर रही थी। उसी दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य ने उसे कक्षा से बाहर बुलाया और कहा कि आगामी दौड़ प्रतियोगिता के लिए उसे विशेष प्रशिक्षण देना है। छात्रा को विश्वास में लेकर वह उसे स्कूल परिसर में स्थित अपने सरकारी आवास पर ले गया।
बुलंदशहर में प्रधानाचार्य की शर्मनाक हरकत
छात्रा ने अपने परिजनों को बताया कि प्रधानाचार्य ने आवास पर ले जाकर उसके साथ अनुचित व्यवहार किया और अश्लील हरकतें कीं। छात्रा किसी तरह डरते-डरते वहां से बाहर आई और घर जाकर पूरी घटना अपनी मां को बताई। बेटी की आपबीती सुनते ही माता-पिता के होश उड़ गए।
मंगलवार को पीड़िता के परिजन स्थानीय लोगों के साथ थाना खुर्जा नगर पहुंचे और आरोपी प्रधानाचार्य के खिलाफ लिखित शिकायत सौंपी। परिजनों का कहना है कि जब बच्चों को स्कूल में भी सुरक्षा नहीं मिलती तो वे अपनी बच्चियों को कहां भेजें।
बुलंदशहर में रिश्तों का कत्ल! लिव-इन में बाधा बनी बेटी, मां और प्रेमी ने मिलकर ली जान
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छात्रा का बयान दर्ज किया है और मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इधर, स्कूल में भी इस घटना के बाद तनाव का माहौल है। अन्य अभिभावक भी काफी परेशान हैं और अपनी बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आए। कुछ अभिभावकों ने तो यहां तक कहा कि वे अब बच्चों को स्कूल भेजने में हिचकिचा रहे हैं।