बुलंदशहर में ऐसा क्या हुआ? थाने पहुंचे एक साथ कई युवक, रोते हुए कहा- ‘हो गई बड़ी गलती, सभी लड़कियां हमारी दीदी’

थाना प्रभारी ने बताया कि बीते दिनों कई युवक थाने पहुंचे और हाथ जोड़कर पुलिस से रहम की गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि वे अब महिलाओं को परेशान नहीं करेंगे, छेड़छाड़ जैसे अपराधों से तौबा कर चुके हैं और समाज में सम्मान से जीना चाहते हैं।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 7 October 2025, 2:22 PM IST
google-preferred

Bulandshahr: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। अहमदगढ़ थाना क्षेत्र में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और उत्पीड़न जैसे अपराधों में लिप्त रहे कई आरोपी खुद थाने पहुंचकर अपराध न करने की कसम खा रहे हैं। ये आरोपी अब पुलिस से रहम की भीख मांग रहे हैं और कह रहे हैं कि वे अब अपराध का रास्ता छोड़ चुके हैं।

डर कर जिंदगी जी रहे अपराधी

हाल के महीनों में अहमदगढ़ थाना क्षेत्र में महिलाओं से संबंधित अपराधों पर सख्ती से कार्रवाई की गई है। लगातार गिरफ्तारी, निगरानी और मुकदमेबाजी से घबराए अपराधियों में डर का माहौल पैदा हुआ है। इसका नतीजा ये हुआ कि कई ऐसे युवक जो पहले महिलाओं को परेशान करते थे, अब खुद थाने पहुंचकर अपराध न करने की "कसम" खा रहे हैं।

“मां” के नाम पर कलंक: अय्याशी के लिए बेटी को दी खौफनाक मौत, बुलंदशहर पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

अपराधियों ने मांगी रहम की भीख

थाना प्रभारी ने बताया कि बीते दिनों कई युवक थाने पहुंचे और हाथ जोड़कर पुलिस से रहम की गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि वे अब महिलाओं को परेशान नहीं करेंगे, छेड़छाड़ जैसे अपराधों से तौबा कर चुके हैं और समाज में सम्मान से जीना चाहते हैं। थाना प्रभारी ने इस घटना को एक सकारात्मक संदेश बताया और कहा कि पुलिस की यह मुहिम जारी रहेगी। उन्होंने समाज से अपील की कि यदि कोई व्यक्ति सच में सुधरना चाहता है तो उसे एक मौका जरूर मिलना चाहिए।

पति हुआ फेल! ससुर बोला- बहुरानी मेरे साथ बिस्तर पर…पढ़ें मैनपुरी का शर्मनाक मामला

अपराधियों के नाम पुलिस के रडार पर

हालांकि, पुलिस ने यह स्पष्ट कर दिया है कि यदि कोई अपराधी दोबारा ऐसे अपराध में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिन लोगों ने कसम खाई है, उनकी सूची बनाई जा रही है और उन पर नजर भी रखी जाएगी। यह कदम न केवल अपराध रोकने में मदद करेगा बल्कि सामाजिक सुधार की दिशा में भी एक अहम पहल माना जा रहा है। पुलिस ने इस मामले के बाद उम्मीद जताई है कि अब जिले में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ के केस में काफी कमी होगी, इसके अलावा जो लोग अभी भी नहीं मानेंगे, उनके खिलाफ कानून कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Bulandshahr

Published : 
  • 7 October 2025, 2:22 PM IST