“मां” के नाम पर कलंक: अय्याशी के लिए बेटी को दी खौफनाक मौत, बुलंदशहर पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक ऐसी वारदात सामने आई है, जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया। चार वर्षीय मासूम दिव्यांशी की हत्या किसी बाहरी ने नहीं, बल्कि उसकी अपनी मां और उसके प्रेमी ने मिलकर की। बच्ची की हत्या के बाद दोनों ने शव को गंगनहर में फेंक दिया।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 4 October 2025, 10:41 PM IST
google-preferred

Bulandshahr: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक ऐसी वारदात सामने आई है, जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया। चार वर्षीय मासूम दिव्यांशी की हत्या किसी बाहरी ने नहीं, बल्कि उसकी अपनी मां और उसके प्रेमी ने मिलकर की। बच्ची की हत्या के बाद दोनों ने शव को गंगनहर में फेंक दिया और झूठा मुकदमा दर्ज करा दूसरों को फंसाने की कोशिश की। पुलिस ने जांच के बाद साजिश का खुलासा करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

नहर में मिला मासूम का शव, मछुआरों ने रेती में दबाया

बुलंदशहर के नरौरा थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह गंगनहर में चार वर्षीय बच्ची का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। मछली पकड़ने गए कुछ मछुआरों ने जब पानी में शव देखा तो पहले तो उन्हें लगा कि कोई गुड़िया बहकर आई है, लेकिन पास जाकर देखा तो रूह कांप गई। उन्होंने शव को रेती में दबा दिया और गांव में इसकी चर्चा फैल गई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, जिसने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

अखिलेश यादव का फूटा गुस्सा, इस विवाद में बड़े आंदोलन की दी चेतावनी! जानें पूरा मामला

पहले अपहरण का झूठा मुकदमा, फिर हकीकत से पर्दा उठा

पुलिस जांच में पता चला कि मृतका की पहचान अहमदगढ़ निवासी दिव्यांशी (4) के रूप में हुई है। दिव्यांशी की मां सीमा ने एक अक्टूबर को थाना अहमदगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ललतेश और अन्य लोगों ने उसकी बेटी का अपहरण कर हत्या कर दी। लेकिन जांच के दौरान पुलिस को कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिला। इसके बाद शक की सुई खुद सीमा और उसके करीबी यतेन्द्र की ओर घूम गई।

मां और प्रेमी ही निकले कातिल

पुलिस ने जब गहराई से पूछताछ की तो चौंकाने वाला सच सामने आया। सीमा का पति पहले ही गुजर चुका था और वह अपने प्रेमी यतेन्द्र के साथ रहने लगी थी। उसके तीन बेटे और एक छोटी बेटी दिव्यांशी थी। काम पर जाते वक्त दिव्यांशी को संभालना उसके लिए परेशानी बन गया था। इसी बीच कस्बे की एक महिला ललतेश और यतेन्द्र के बीच पुराना विवाद भी चल रहा था। इसी दुश्मनी में दोनों ने दिव्यांशी की हत्या की साजिश रच डाली।

बागपत की गीता पहुंची अफसरों के पास, कहा- मेरे पति को ढूंढकर ला दो, जानें पूरा मामला

मुंह दबाकर की हत्या, फिर नहर में फेंका शव

योजना के तहत सीमा और यतेन्द्र ने एक दिन मासूम दिव्यांशी का मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों ने शव को नरौरा गंगनहर में फेंक दिया। जिससे किसी को शक न हो। इसके बाद दोनों ने झूठा मुकदमा दर्ज कराकर ललतेश और अन्य निर्दोष लोगों को फंसाने की कोशिश की। पुलिस ने सबूतों के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

“मां” के नाम पर कलंक

चार साल की दिव्यांशी की नन्हीं लाश जब गंगनहर से निकाली गई तो देखने वालों की आंखें नम हो गई। जिस मां की गोद दुनिया की सबसे सुरक्षित जगह मानी जाती है, उसी मां ने अपनी मासूम बेटी की जान ले ली। दिव्यांशी ना किसी से झगड़ी थी, ना किसी का बुरा किया थ, फिर भी उसे मिली सजा ‘मौत’। गांव में इस खबर के फैलते ही लोग स्तब्ध रह गए और आरोपी मां को सख्त से सख्त सजा देने की मांग करने लगे।

पुलिस का बयान

एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि “मामले की विवेचना के दौरान प्रारंभिक जांच में ही संदेह हुआ था। गहनता से जांच करने पर सामने आया कि मासूम की हत्या करने वाले असली आरोपी उसकी मां सीमा और उसका प्रेमी यतेन्द्र ही हैं। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। फर्जी रिपोर्ट दर्ज कराने और निर्दोषों को फंसाने की कोशिश करने पर भी कार्रवाई की जाएगी।”

Location : 
  • Bulandshahr

Published : 
  • 4 October 2025, 10:41 PM IST