

झांसी के प्रेमनगर क्षेत्र में अचानक हुई एक घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। बारिश के बीच घटी इस घटना में एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। लोग दहशत में हैं और प्रशासन हर पहलू की जांच में जुटा है। मामला संवेदनशील बताया जा रहा है।
झांसी में हाईटेंशन करंट ने छीनी तीन जिंदगी
Jhansi: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में स्थित आजादपुरा नहर के पास एक घातक हादसा हुआ। यहां दयाशंकर साहू के मकान की छत से निकली 11 हजार केवी की हाईटेंशन लाइन से करंट दौड़ने लगा, जिसके कारण एक ही परिवार के तीन सदस्य बुरी तरह झुलस गए।
बता दें कि यह हादसा उस समय हुआ जब देर रात भारी बारिश के दौरान विद्युत लाइन में अचानक करंट आ गया। करंट छत से होकर परिवार के तीन सदस्य प्रवीण (26 वर्ष), रंजना (45 वर्ष) और विमला (75 वर्ष) की चपेट में आ गए। तीनों झुलसने के बाद चीख-पुकार मच गई, और उन्हें तुरंत झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। हालांकि, डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वे सभी उपचार के दौरान दम तोड़ गए।
Jhansi Murder: परिवार के साथ मजदूरी करने पहुंचा था झांसी…हो गया ये कांड
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, देर रात झांसी में बारिश हो रही थी और विद्युत विभाग की 11 हजार केवी की लाइन में करंट दौड़ने से यह हादसा हुआ। छत से निकली यह हाईटेंशन लाइन घर के बहुत पास से गुजर रही थी और बारिश के कारण करंट सीधे मकान की छत तक पहुंच गया। करंट की चपेट में आने से परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से झुलस गए, जिससे उनके शरीर पर जलने के गहरे निशान पड़ गए।
दयाशंकर साहू का परिवार उस समय अपने घर की छत पर था, जब यह हादसा हुआ। प्रवीण, रंजना और विमला की चीखें सुनकर आस-पास के लोग तुरंत मदद के लिए पहुंचे और उन्हें आनन-फानन में झांसी मेडिकल कॉलेज ले गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है और इसकी जांच शुरू कर दी गई है।
UP News: झांसी में मासूम की संदिग्ध मौत…भूसे के कमरे में मिला तीसरी कक्षा के छात्र का शव, मचा हड़कंप
दयाशंकर साहू के परिवार में इस हादसे के बाद शोक की लहर दौड़ गई है। तीनों की मौत से परिवार के अन्य सदस्य गहरे सदमे में हैं। क्षेत्रीय लोग भी इस घटना से हतप्रभ हैं और अधिकारियों से इस पर शीघ्र कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। वे चाहते हैं कि हाईटेंशन लाइनों की सुरक्षा बढ़ाई जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।