Jhansi Murder: परिवार के साथ मजदूरी करने पहुंचा था झांसी…हो गया ये कांड

जनपद के एरच थाना क्षेत्र के ग्राम इस्किल में शनिवार देर रात एक युवक पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक अपने परिवार के साथ अनिल पटेल के यहां मूंगफली की फसल उखाड़ने के लिए इस्किल गांव में आया हुआ था।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 5 October 2025, 4:58 PM IST
google-preferred

Jhansi: झांसी से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जनपद के एरच थाना क्षेत्र के ग्राम इस्किल में शनिवार देर रात एक युवक पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई।

मृतक अपने परिवार के साथ अनिल पटेल के यहां मूंगफली की फसल उखाड़ने के लिए इस्किल गांव में आया हुआ था। रात में किसी बात को लेकर गोविंदास का संजय पुत्र महेश से विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि संजय ने गोविंदास के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

UP News: झांसी में मासूम की संदिग्ध मौत…भूसे के कमरे में मिला तीसरी कक्षा के छात्र का शव, मचा हड़कंप

ग्राम इस्किल में शनिवार देर रात लगभग 11:30 बजे गोविंदास नाम के युवक की हत्या कर दी गई। 30 वर्षीय मृतक गोविंदास करीबसाल निवासी कुड़ार, थाना सेंदरी, जिला निवाड़ी के निवासी थे। वो अपने परिवार के साथ गांव इस्किल में मजदूरी करने आया था,लेकिन उसको नहीं पता था मौत उसका इंतजार कर रही हैं। लेकिन खेतों में काम करने आया ये मजदूर रात में विवाद की आग में झुलस गया। संजय पुत्र महेश से कहासुनी बढ़ी और देखते ही देखते, कुल्हाड़ी चली। वार सीधा सिर पर था और जान चली गई।

UP Encounter: झांसी में पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा; चार अंतरराज्यीय चोरों के गिरोह का किया भंडाफोड़

परिजन घायल गोविंदास को फौरन गुरसराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरो ने जांच के बाद गोविंदास को मृत घोषित कर दिया। ट्रेनी थानाध्यक्ष दीपशिखा पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंचीं, पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। ऐसे में सवाल उठता है, कब तक छोटे झगड़ों की कीमत कबतक बड़ी जानों से चुकाई जाएगी?

मासूम का मिला शव

झांसी के लहचूरा थाना क्षेत्र के ग्राम चकारा में शनिवार की रात उस वक्त सनसनी फैल गई जब तीसरी कक्षा के छात्र मुकेश का शव भूसे के कमरे में पड़ा मिला। मासूम मुकेश सुबह तो रोज़ की तरह उठा, लेकिन उस दिन स्कूल नहीं गया। माता-पिता खेतों में मूंगफली उखाड़ने गए थे, दादा बकरियाँ चराने निकले थे, और दादी किसी काम से बाहर गई थीं। घर पर अकेला छोड़ा गया मुकेश अचानक गायब हो गया। गांव वालों ने तलाश शुरू की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सूचना मिलते ही लहचूरा थाना प्रभारी सरिता मिश्रा टीम के साथ मौके पर पहुँचीं। तलाशी के दौरान भूसे के घर से मुकेश का शव बरामद हुआ।

Location : 
  • Jhansi

Published : 
  • 5 October 2025, 4:58 PM IST