UP Encounter: झांसी में पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा; चार अंतरराज्यीय चोरों के गिरोह का किया भंडाफोड़

झांसी के बड़ागांव में पुलिस और अंतरराज्यीय चोरों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने इन बदमाशों के कब्जे से चोरी का माल, अवैध असलहे, और नकद बरामद किए।

Updated : 1 October 2025, 2:23 PM IST
google-preferred

Jhansi: झांसी के बड़ागांव में पुलिस और चार अंतरराज्यीय चोरों के बीच हुई मुठभेड़ ने कानून के सख्त तेवरों को एक बार फिर उजागर किया है। यह मुठभेड़ पुलिस की सतर्कता और रणनीति का परिणाम थी, जिसमें पुलिस ने अपराधियों को कड़ा जवाब देते हुए उन्हें गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, यह मुठभेड़ एक प्रमुख ऑपरेशन के तहत की गई, जिसे 'ऑपरेशन लंगड़ा' नाम दिया गया है।

मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई

पुलिस को सूचना मिली थी कि बड़ागांव क्षेत्र में कुछ अंतरराज्यीय चोर चोरी का माल लेकर छिपे हुए हैं। सूचना के आधार पर झांसी पुलिस ने सर्वेलांस और स्वाट टीम के साथ बड़ागांव में घेराबंदी की। जब पुलिस टीम ने घेरने का प्रयास किया, तो बदमाशों ने जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में तीन बदमाश घायल हो गए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

घायलों को अस्पताल में किया गया भर्ती

गिरफ्तार किए गए बदमाशों में भिंड निवासी सोनू, राज्यपाल, दीपक बदकारिया और बाल किशुन बदकारिया शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, इन बदमाशों ने कई दिनों से झांसी और आसपास के जिलों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। इनकी गिरफ्तारी से पुलिस को कई चोरी के मामलों में सफलता मिली है। घायल बदमाशों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

चोरी का माल बरामद

पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से बड़ी मात्रा में चोरी का माल बरामद किया है। इसमें सोने-चांदी के गहने, 15 हजार रुपये नकद, अवैध असलहा, कारतूस और दो मोटरसाइकिलें शामिल हैं। यह सभी सामान पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान जब्त किए। इसके अलावा, पुलिस ने बदमाशों से जानकारी हासिल की है कि इनकी योजना थी कि वे झांसी के विभिन्न हिस्सों में और भी वारदातों को अंजाम देने की तैयारी में थे।

पुलिस कप्तान का कड़ा संदेश

झांसी पुलिस कप्तान बीबी जुटीएस मूर्ति ने इस मुठभेड़ के बाद साफ कहा है कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उनका कहना है, 'झांसी की सीमा में अपराधी घुसा तो या तो ऑपरेशन लंगड़े का हिस्सा बनेगा या फिर सलाखों के पीछे सड़ेगा।'

Jhansi Encounter: झांसी में अचानक गोलियों की गूंज, पुलिस-गैंगस्टर आमने-सामने; फिर आगे जो हुआ…

पुलिस की कड़ी निगरानी और मुस्तैदी

इस ऑपरेशन की सफलता पुलिस की कड़ी निगरानी, तत्परता और मुस्तैदी का परिणाम है। झांसी में पुलिस अब अपराधियों के खिलाफ और भी सख्त कार्रवाई करने की योजना बना रही है, ताकि शहर में अपराधियों की दहशत खत्म हो और आम जनता को सुरक्षित माहौल मिल सके।

Jhansi Encounter: फरार थे इनामी बदमाश, पुलिस से हुई मुठभेड, जानें फिर क्या हुआ?

एसपी सिटी,  प्रीति सिंह  ने कहा कि, हमारी टीम की कड़ी मेहनत और रणनीति की वजह से इस ऑपरेशन में सफलता मिली है। पुलिस का उद्देश्य अब यह सुनिश्चित करना है कि झांसी में किसी भी प्रकार के अपराध को जड़ से उखाड़ा जाए और अपराधियों को उनके कृत्यों का कड़ा जवाब मिले। हम इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रखेंगे।

Location : 
  • Jhansi

Published : 
  • 1 October 2025, 2:23 PM IST