हिंदी
झांसी में लिव-इन पार्टनर की हत्या कर रिटायर्ड रेलकर्मी ने लाश के टुकड़े किए। सात दिन तक शव जलाने के बाद नीले बक्से में भरकर फेंकने जा रहा था, तभी ऑटो चालक की सतर्कता से मामला खुला।
यहां जलाई प्रेमिका की लाश
Jhansi: उत्तर प्रदेश के झांसी से सामने आई यह वारदात किसी क्राइम थ्रिलर से कम नहीं है। जिस रिश्ते को प्यार और भरोसे की बुनियाद माना जाता है, वही रिश्ता यहां हैवानियत में बदल गया। एक रिटायर्ड रेलकर्मी ने अपनी लिव-इन पार्टनर की बेरहमी से हत्या कर दी, फिर लाश के टुकड़े कर दिए। सबूत मिटाने के लिए वह सात दिन तक रोज एक-एक अंग जलाता रहा। जब सब कुछ खत्म नहीं हो पाया तो अधजले अंग, हड्डियां और राख एक नीले बक्से में भरकर फेंकने निकल पड़ा, लेकिन बदबू ने उसका पूरा जुर्म उजागर कर दिया।
नीले बक्से से टपकता पानी बना शक की वजह
शनिवार देर रात आरोपी बृजभान ने एक ऑटो बुक किया और अपने घर से एक नीला बक्सा लेकर उसमें सवार हुआ। बक्से से तेज बदबू आ रही थी और नीचे से पानी टपक रहा था। ऑटो चालक जय सिंह पाल को मामला गड़बड़ लगा। उसने पहले बक्सा ले जाने से मना किया, लेकिन आरोपी ने जबरदस्ती की। रास्ते भर चालक को बक्से में हड्डियों जैसी चीजें महसूस होती रहीं, जिससे उसका शक और गहराता गया।
रात दो बजे पुलिस को दी गई सूचना
शक पुख्ता होने पर ऑटो चालक ने सबसे पहले अपने भाई को जानकारी दी और फिर रात करीब दो बजे पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ऑटो को रुकवाया। जब नीला बक्सा खोला गया तो मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों के भी होश उड़ गए। बक्से के अंदर अधजला शव, हड्डियां और राख भरी हुई थी।
लिव-इन पार्टनर प्रीति की हुई पहचान
पुलिस ने ऑटो चालक की निशानदेही पर आरोपी के घर पहुंचकर बृजभान को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में मृतका की पहचान प्रीति उम्र करीब 40 साल के रूप में हुई। वह बृजभान के साथ झांसी के सीपरी बाजार इलाके के ब्रह्म नगर में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। दोनों के बीच लंबे समय से विवाद की बात भी सामने आ रही है।
7 दिन तक घर में चलता रहा खौफनाक खेल
पुलिस जांच में सामने आया है कि हत्या के बाद आरोपी ने शव के टुकड़े किए और उन्हें घर में अलग-अलग दिनों में जलाता रहा, ताकि किसी को शक न हो। जब पूरे सबूत नष्ट नहीं हो पाए तो उसने बचे अवशेषों को नीले बक्से में भरकर ठिकाने लगाने की कोशिश की। फिलहाल पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है और हत्या की असली वजह जानने में जुटी है।