Jhansi Encounter: झांसी में अचानक गोलियों की गूंज, पुलिस-गैंगस्टर आमने-सामने; फिर आगे जो हुआ…

उत्तर प्रदेश के झांसी पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस कप्तान बीवी जीटीएस मूर्ति के निर्देशन में स्वॉट टीम और सीपरी बाजार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो खूंख़ार हत्यारोपी मुठभेड़ के दौरान दबोचे गए।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 17 September 2025, 1:35 PM IST
google-preferred

Jhansi: उत्तर प्रदेश के  झांसी पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस कप्तान बीवी जीटीएस मूर्ति के निर्देशन में स्वॉट टीम और सीपरी बाजार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो खूंख़ार हत्यारोपी मुठभेड़ के दौरान दबोचे गए। इन दोनों अपराधियों पर भोजला इलाके में हुए अरविंद्र यादव हत्याकांड में शामिल होने का आरोप था।

भरारी फ़ार्म पुलिया बना मुठभेड़ का मैदान

भरारी फ़ार्म नहर पुलिया के पास पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध बदमाश छुपे हुए हैं। पुलिस ने तत्काल इलाके की घेराबंदी की और मुठभेड़ शुरू हो गई। अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग की, लेकिन जवाबी कार्रवाई में दोनों घायल हो गए। उनकी पहचान 52 वर्षीय अशोक उर्फ कल्लू और भंवरसिंह यादव उर्फ गोल्टू के रूप में हुई है।

नेपाल में भारी बारिश से बाढ़ का खतरा, प्रशासन अलर्ट, जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर

मौके से बरामद हथियार

पुलिस ने दोनों आरोपियों की तलाशी में 315 बोर के दो तमंचे, चार खोखे और एक ज़िंदा कारतूस बरामद किया है। गौरतलब है कि भोजला हत्या कांड में अब तक सात आरोपी पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं। इन दोनों की गिरफ़्तारी से पुलिस को मामले में और अहम सुराग मिलने की उम्मीद है।

कप्तान मूर्ति का स्पष्ट संदेश

एसएसपी बीवी जीटीएस मूर्ति ने साफ़ शब्दों में कहा, "झांसी में अब अपराध की कोई जगह नहीं। जो जुर्म करेगा, वह या तो लंगड़ा होकर पुलिस की सूची में आएगा या सीधे सलाख़ों के पीछे जाएगा।" उनके इस सख़्त रुख ने अपराधियों में दहशत पैदा कर दी है।

CBI अदालत ने 32 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में दो दोषियों को सुनाई 5 साल की सजा; पढ़ें पूरा मामला

एसपी सिटी की प्रतिक्रिया

एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस लगातार सक्रिय है और अपराध पर लगाम कसने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। यह मुठभेड़ अपराधियों के लिए एक कड़ा संदेश है।

नए झांसी की शुरुआत

झांसी की ज़मीन अब अपराधियों के लिए आसान नहीं रही। लगातार हो रही पुलिस कार्रवाई और सख्ती ने यह साबित कर दिया है कि अब कानून हाथ में लेने वालों को कोई राहत नहीं मिलेगी। झांसी अब अपराध से मुक्त शहर बनने की ओर बढ़ चला है।

 

Location :