नेपाल में भारी बारिश से बाढ़ का खतरा, प्रशासन अलर्ट, जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर

नेपाल के साथ सटे महराजगंज जिले में भारी बारिश के बाद बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। जिला प्रशासन और सिंचाई विभाग अलर्ट मोड पर हैं। जिलाधिकारी ने लोगों से अफवाहों से बचने और सतर्कता बरतने की अपील की है। प्रशासन ने स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए अधिकारियों को अलर्ट कर दिया है और हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 17 September 2025, 1:15 PM IST
google-preferred

Maharajganj: नेपाल सीमा से सटे महराजगंज जिले में बीते कुछ घंटों में 127-128 मिमी बारिश हुई है, जिसके कारण बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। इस बारिश के कारण महाव और बघेला नालों के साथ-साथ रोहिन और गंडक नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने इसे लेकर चेतावनी जारी की है। उन्होंने प्रशासन और सिंचाई विभाग को अलर्ट मोड में रहने का आदेश दिया है। साथ ही, उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और अपनी सुरक्षा के लिए सतर्क रहें।

प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई के दिए निर्देश

सिंचाई विभाग और जिला प्रशासन ने संभावित बाढ़ प्रभावित इलाकों में लगातार निगरानी रखने और त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। इसके अलावा, राहत और बचाव कार्य के लिए टीमें सक्रिय कर दी गई हैं।

सहारनपुर में दर्दनाक हादसा; आकाशीय बिजली गिरने से एक मजदूर की मौत, जांच में जुटी पुलिस

प्रशासन ने चेतावनी दी है कि नदियों और नालों के किनारे न जाएं और जलस्तर के बढ़ने के कारण किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें और सुरक्षित रहें।

हेल्पलाइन नंबर जारी

अगर किसी नागरिक को कोई आपात स्थिति उत्पन्न होती है, तो वे जिला आपदा नियंत्रण कक्ष से संपर्क कर सकते हैं। प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं-

आपदा नियंत्रण कक्ष नंबर: 05523-222162

मोबाइल नंबर: 9628819145, 9621333537

जिलाधिकारी ने यह भी आश्वासन दिया है कि प्रशासन हर स्थिति से निपटने को तैयार है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत व बचाव कार्य के लिए टीमें मुस्तैद हैं। लोगों से अपील की गई है कि प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें, सुरक्षित रहें और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। प्रशासन ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि नदी और नालों के किनारे लोग न जाएं। साथ ही, किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने और सतर्कता बरतने की अपील की गई है।

लालकुआं में चोरों का आतंक; अवंतिका कुंज देवी मंदिर को बनाया निशाना, पुलिस की लापरवाही पर सवाल

Location :