

लालकुआं में लगातार मंदिरों और बंद घरों में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। अवंतिका कुंज देवी मंदिर में भी एक बड़ी चोरी हुई है, जहां चोरों ने पुजारी के कमरे और दान पेटियों को निशाना बनाया।
अवंतिका कुंज देवी मंदिर में चोरी
Nainital: लालकुआं और उसके आसपास के क्षेत्रों में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है और पुलिस की निष्क्रियता इस समस्या को और गंभीर बना रही है। पिछले छः महीनों में मंदिरों और बंद घरों को चोरों ने निशाना बनाकर एक दर्जन से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया हैं।
हाल ही में अवंतिका कुंज देवी मंदिर में चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है, जहां अज्ञात चोरों ने रात के समय मंदिर के अंदर धावा बोलकर एक किलो चांदी और दान पेटियों से हजारों रुपए की नकदी चुरा ली। इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि मंदिर को कोतवाली से महज 600 मीटर की दूरी पर स्थित है।
Nainital: लालकुआं में रिहायशी इलाकों में पहुंचा हाथियों का झुंड, लोगों में दहशत
वहां के स्थानीय लोग हैरान रह गए जब उन्होंने देखा कि पुजारी के कमरे का ताला टूटा हुआ था। पुलिस को सूचित करने के बाद घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन अभी तक घटना का कोई ठोस खुलासा नहीं हो सका है।
लालकुआं में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है, मंदिरों और बंद घरों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। हाल ही में अवंतिका कुंज देवी मंदिर में भी चोरी की घटना घटी। पुलिस की निष्क्रियता ने नागरिकों का विश्वास तोड़ा है।#Lalkuan #TempleTheft #PoliceFailure #UttarakhandCrime pic.twitter.com/kwxd6RI15g
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 17, 2025
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की है, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं मिला। इलाके में पिछले छः महीने के भीतर चोरों ने कई बार ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया है, जिनका खुलासा नहीं हो सका है।
लालकुआं कोतवाली की लापरवाही ने क्षेत्रवासियों को नाराज कर दिया है। मंदिरों में लगातार चोरी हो रही है, लेकिन पुलिस चुप्पी साधे हुए है। नगरवासियों में बढ़ती चोरियों को लेकर भारी आक्रोश है। कुछ दिनों पहले ही मोटाहल्दू स्थित शिवमंदिर में भी चोरी हुई थी, लेकिन इसका भी अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है।
लालकुआं में दिनदहाड़े हमला, छत से घर में घुसा युवक और कर दिया जानलेवा वार, जानें पूरा मामला
लालकुआं नगर कांग्रेस अध्यक्ष भुवन पाडे ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर अवंतिका कुंज देवी मंदिर में हुई चोरी की घटना का जल्द खुलासा नहीं किया गया, तो समस्त नगरवासी उग्र आंदोलन करेंगे। भुवन पाडे का कहना है कि अगर पुलिस इस मामले में गंभीरता से कार्यवाही नहीं करती है, तो जनता को खुद अपने हक के लिए सड़क पर उतरना पड़ेगा।