लालकुआं में चोरों का आतंक; अवंतिका कुंज देवी मंदिर को बनाया निशाना, पुलिस की लापरवाही पर सवाल

लालकुआं में लगातार मंदिरों और बंद घरों में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। अवंतिका कुंज देवी मंदिर में भी एक बड़ी चोरी हुई है, जहां चोरों ने पुजारी के कमरे और दान पेटियों को निशाना बनाया।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 17 September 2025, 11:35 AM IST
google-preferred

Nainital: लालकुआं और उसके आसपास के क्षेत्रों में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है और पुलिस की निष्क्रियता इस समस्या को और गंभीर बना रही है। पिछले छः महीनों में मंदिरों और बंद घरों को चोरों ने निशाना बनाकर एक दर्जन से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया हैं।

मंदिर में चोरी

हाल ही में अवंतिका कुंज देवी मंदिर में चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है, जहां अज्ञात चोरों ने रात के समय मंदिर के अंदर धावा बोलकर एक किलो चांदी और दान पेटियों से हजारों रुपए की नकदी चुरा ली। इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि मंदिर को कोतवाली से महज 600 मीटर की दूरी पर स्थित है।

Nainital: लालकुआं में रिहायशी इलाकों में पहुंचा हाथियों का झुंड, लोगों में दहशत

चोरी की घटना का खुलासा नहीं हुआ

वहां के स्थानीय लोग हैरान रह गए जब उन्होंने देखा कि पुजारी के कमरे का ताला टूटा हुआ था। पुलिस को सूचित करने के बाद घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन अभी तक घटना का कोई ठोस खुलासा नहीं हो सका है।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की है, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं मिला। इलाके में पिछले छः महीने के भीतर चोरों ने कई बार ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया है, जिनका खुलासा नहीं हो सका है।

पुलिस की नाकामी पर सवाल

लालकुआं कोतवाली की लापरवाही ने क्षेत्रवासियों को नाराज कर दिया है। मंदिरों में लगातार चोरी हो रही है, लेकिन पुलिस चुप्पी साधे हुए है। नगरवासियों में बढ़ती चोरियों को लेकर भारी आक्रोश है। कुछ दिनों पहले ही मोटाहल्दू स्थित शिवमंदिर में भी चोरी हुई थी, लेकिन इसका भी अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है।

लालकुआं में दिनदहाड़े हमला, छत से घर में घुसा युवक और कर दिया जानलेवा वार, जानें पूरा मामला

कांग्रेस अध्यक्ष की चेतावनी

लालकुआं नगर कांग्रेस अध्यक्ष भुवन पाडे ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर अवंतिका कुंज देवी मंदिर में हुई चोरी की घटना का जल्द खुलासा नहीं किया गया, तो समस्त नगरवासी उग्र आंदोलन करेंगे। भुवन पाडे का कहना है कि अगर पुलिस इस मामले में गंभीरता से कार्यवाही नहीं करती है, तो जनता को खुद अपने हक के लिए सड़क पर उतरना पड़ेगा।

Location :