लालकुआं में दिनदहाड़े हमला, छत से घर में घुसा युवक और कर दिया जानलेवा वार, जानें पूरा मामला

लालकुआं की गोकुलधाम कॉलोनी में पूजा कर रही महिला पर युवक ने फावड़े से हमला कर दिया। ग्रामीणों ने बहादुरी दिखाते हुए आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपा। महिला गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती है। जांच जारी है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 9 September 2025, 3:05 PM IST
google-preferred

Lalkuan: उत्तराखंड के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बिंदुखत्ता स्थित गोकुलधाम कॉलोनी में मंगलवार दोपहर को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। स्थानीय निवासियों के अनुसार, एक अज्ञात युवक अचानक एक घर में घुस आया और वहां पूजा कर रही महिला पर फावड़े से जानलेवा हमला कर दिया।

घटना उस समय हुई जब कमला जीना नाम की महिला अपने घर में पूजा कर रही थीं। तभी एक युवक छत के रास्ते उनके घर में घुसा और फावड़े से उनके सिर पर जोरदार वार कर दिया। यह हमला इतनी अचानक हुआ कि महिला संभल नहीं पाईं और गंभीर रूप से घायल हो गईं।

स्थानीय लोगों की बहादुरी

हमले के बाद महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने साहस का परिचय देते हुए आरोपी को पकड़ लिया और उसे घर के एक कमरे में बंद कर दिया, ताकि वह फरार न हो सके। इसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।

Uttarakhand News: लालकुआं रेलवे लाइन पर मिला बुजुर्ग का शव, पुलिस जांच में जुटी

पुलिस की कार्रवाई

सूचना मिलते ही लालकुआं कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची और आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वह कौन है, कहां से आया और उसने यह हमला क्यों किया। अभी तक आरोपी की पहचान उजागर नहीं की गई है।

घायल महिला की स्थिति

ग्रामीणों की मदद से घायल महिला को 108 एंबुलेंस के माध्यम से हल्द्वानी के अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। महिला की हालत फिलहाल गंभीर बताई जा रही है, लेकिन वह खतरे से बाहर है।

Fire Accident: लालकुआं में इलेक्ट्रिक व्हीकल शोरूम में भीषण आग, करोड़ों का माल जलकर राख

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने इस हमले को लेकर मामला दर्ज कर लिया है और घटना की तह तक पहुंचने के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही आरोपी की पृष्ठभूमि की भी जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसके इरादे क्या थे और वह किसी साजिश का हिस्सा था या नहीं।

Location :