नेपाल में भारी बारिश से बाढ़ का खतरा, प्रशासन अलर्ट, जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर
नेपाल के साथ सटे महराजगंज जिले में भारी बारिश के बाद बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। जिला प्रशासन और सिंचाई विभाग अलर्ट मोड पर हैं। जिलाधिकारी ने लोगों से अफवाहों से बचने और सतर्कता बरतने की अपील की है। प्रशासन ने स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए अधिकारियों को अलर्ट कर दिया है और हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।