

मुठभेड़ के बाद घायल दोनों बदमाश करीब 25 दिन से फरार चल रहे थे और एमपी में रिश्तेदारों के यहां शरण लिए थे। आरोपियों ने अपने भाई रिंकू यादव के साथ 8 सितंबर को अरविंद यादव की दिनदहाड़े गोलियों से हत्या कर दी थी। बरामद हथियारों के साथ घायल आरोपी अब पुलिस हिरासत में हैं
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
Jhansi: झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में चर्चित भोजला हत्याकांड के इनामी आरोपी आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गए। सोमवार रात भरारी फार्म के पास नहर किनारे पुलिस और बदमाशों में आमने-सामने मुठभेड़ हुई। पुलिस को देखते ही दोनों फरार आरोपी फायरिंग करते हुए भागने लगे, लेकिन जवाबी कार्रवाई में उनके पैर में गोली लग गई। पकड़े गए आरोपियों की पहचान राहुल यादव और नरेन्द्र यादव के रूप में हुई है, जिन पर 25-25 हजार का इनाम घोषित था।
दोनों करीब 25 दिन से फरार चल रहे थे और एमपी में रिश्तेदारों के यहां शरण लिए थे। आरोपियों ने अपने भाई रिंकू यादव के साथ 8 सितंबर को अरविंद यादव की दिनदहाड़े गोलियों से हत्या कर दी थी। बरामद हथियारों के साथ घायल आरोपी अब पुलिस हिरासत में हैं, जबकि मुख्य आरोपी रिंकू यादव अभी भी फरार है। भोजला कांड में यह मुठभेड़ पुलिस की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।
35 करोड़ की कोकीन के साथ बॉलीवुड एक्टर गिरफ्तार, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में निभाया था रोल
8 सितंबर को सीपरी बाजार के भोजला गांव के रहने वाले अरविंद यादव की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने गांव के पूर्व प्रधान रिंकू यादव समेत अन्य को हत्या के मुकदमे में नामजद किया था।
एसपी सिटी प्रीति सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए बदमाशों के नाम राहुल यादव पुत्र कैलाश यादव, निवासी भोजला गांव थाना सीपरी बाजार, झांसी और नरेंद्र उर्फ कल्लू यादव पुत्र मुन्ना यादव, निवासी भोजला गांव थाना सीपरी झांसी है। उनके ऊपर अरविंद यादव हत्याकांड के बाद पुलिस ने 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।
एसपी सिटी प्रीति सिंह ने बताया कि सोमवार देर रात 2 बजे सीपरी बाजार थाने की पुलिस और स्वाट टीम को सूचना मिली थी कि सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के भरारी फर्म के पास नहर पुलिया के पास दो बदमाश मौजूद हैं।
UP Crime: मुजफ्फरनगर में ताबड़तोड़ चाकू हमला, एक युवक की मौत, दूसरा अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच
यहां पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाश भागने की कोशिश करने लगे। उन्हें घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया गया तो दोनों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने भी फायर खोल दिया। इस मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।