

चेन्नई एयरपोर्ट पर 3.5 किलोग्राम कोकीन के साथ एक बॉलीवुड सपोर्टिंग एक्टर को गिरफ्तार किया गया है। ड्रग्स की कीमत लगभग 35 करोड़ रुपए आंकी गई है। जांच एजेंसियां मामले को बड़े स्तर पर कर रही हैं, लिंक मुम्बई-दिल्ली गिरोहों से जोड़े जाने की संभावना।
प्रतीकात्मक फोटो (सोर्स-गूगल)
Mumbai: बॉलीवुड की चकाचौंध के पीछे छुपे अंधेरे की एक और चौंकाने वाली कहानी सामने आई है। 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' जैसी चर्चित फिल्म में सहायक भूमिका निभा चुके एक अभिनेता को चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 3.5 किलो कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस कोकीन की अनुमानित कीमत करीब ₹35 करोड़ बताई जा रही है। यह गिरफ्तारी डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) और चेन्नई कस्टम विभाग की संयुक्त कार्रवाई में हुई।
सूत्रों के मुताबिक, अभिनेता सिंगापुर से फ्लाइट के जरिए चेन्नई पहुंचा था। तड़के जब वह कस्टम जांच से गुजर रहा था, तब अधिकारियों को उसकी ट्रॉली बैग पर शक हुआ। गहन जांच में ट्रॉली की तली में छुपाए गए प्लास्टिक के पाउच बरामद किए गए, जिनमें सफेद रंग का पाउडर पाया गया। बाद में परीक्षण में इस पाउडर को उच्च गुणवत्ता वाली कोकीन के रूप में पुष्टि की गई।
प्रारंभिक पूछताछ में अभिनेता ने बताया कि यह ट्रॉली उसे कंबोडिया में कुछ अज्ञात लोगों ने सौंपी थी, जिसे उसे चेन्नई में किसी रिसीवर को सौंपना था। अधिकारियों को शक है कि यह ड्रग्स मुंबई या दिल्ली भेजे जाने की योजना थी, जहां इसके संभावित ग्राहक पहले से तैयार हो सकते थे।
DRI अधिकारियों ने इस गिरफ्तारी को एक बड़े और संगठित ड्रग नेटवर्क से जोड़कर देखा है। एजेंसी अब अभिनेता के संपूर्ण यात्रा इतिहास, बैंक खातों, फोन रिकॉर्ड्स और सोशल मीडिया गतिविधियों की गहराई से जांच कर रही है ताकि यह पता चल सके कि वह इस नेटवर्क में कितनी गहराई तक जुड़ा हुआ था।
प्रतीकात्मक फोटो (सोर्स-गूगल)
एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, 'यह मामला अकेला नहीं है। चेन्नई एयरपोर्ट पर पिछले कुछ हफ्तों में लगातार बड़ी मात्रा में ड्रग्स की जब्ती हुई है, जो इस बात की ओर इशारा करती है कि दक्षिण भारत अब अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स ट्रैफिकिंग का एक नया ट्रांजिट प्वाइंट बनता जा रहा है।'
Bollywood News: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मेडॉक यूनिवर्स की ‘थम्मा’ इस दिन होगी रिलीज
इस घटना से कुछ ही दिन पहले, 16 सितंबर को इथियोपिया से आने वाले एक अन्य यात्री के पास से 2 किलो कोकीन बरामद की गई थी। वहीं, 1 सितंबर को एक यात्री चॉकलेट बॉक्स में छुपाकर 5.6 किलो कोकीन लाने की कोशिश कर रहा था, जिसे भी समय रहते पकड़ लिया गया।
हाल के वर्षों में बॉलीवुड के कई कलाकारों और सहायक कर्मियों का नाम ड्रग्स से जुड़ चुका है। यह मामला उस सूची में एक नया और गंभीर अध्याय जोड़ता है। यह गिरफ्तारी इसलिए भी अहम मानी जा रही है क्योंकि यह अभिनेता एक बड़े बैनर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में दिखाई दे चुका है। हालांकि, उसकी मुख्य भूमिका नहीं थी, लेकिन बॉलीवुड से उसका सीधा संबंध जांच एजेंसियों के लिए इस मामले को और भी संवेदनशील बना देता है।
सुरक्षा और जांच के हित में अभी तक गिरफ्तार अभिनेता का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है। प्रशासन का कहना है कि फिलहाल पूछताछ जारी है और जैसे ही कानूनी रूप से संभव होगा, विवरण साझा किए जाएंगे।
अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया है कि आरोपी को NDPS (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances) एक्ट के तहत हिरासत में लिया गया है और उसे स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा। NDPS एक्ट के तहत इतनी मात्रा में कोकीन की तस्करी के आरोप गंभीर माने जाते हैं, जिनमें 10 से 20 साल तक की सजा और भारी जुर्माने का प्रावधान है।