UP News: झांसी में मासूम की संदिग्ध मौत…भूसे के कमरे में मिला तीसरी कक्षा के छात्र का शव, मचा हड़कंप

झांसी से एक दिल दहला देने वाली खबर…लहचूरा थाना क्षेत्र के चकारा गाँव में आठ साल के मासूम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे का शव भूसे के कमरे से बरामद हुआ। पढ़ें पूरी खबर

Updated : 5 October 2025, 4:13 PM IST
google-preferred

झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी से एक दिल दहला देने वाली खबर...लहचूरा थाना क्षेत्र के चकारा गाँव में आठ साल के मासूम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे का शव भूसे के कमरे से बरामद हुआ। पुलिस अब इस रहस्यमयी मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी है।

क्या है पूरी खबर?

जानकारी के मुताबिक,  झांसी के लहचूरा थाना क्षेत्र के ग्राम चकारा में शनिवार की रात उस वक्त सनसनी फैल गई जब तीसरी कक्षा के छात्र मुकेश का शव भूसे के कमरे में पड़ा मिला। मासूम मुकेश सुबह तो रोज़ की तरह उठा, लेकिन उस दिन स्कूल नहीं गया। माता-पिता खेतों में मूंगफली उखाड़ने गए थे, दादा बकरियाँ चराने निकले थे, और दादी किसी काम से बाहर गई थीं।

घर पर अकेला छोड़ा गया मुकेश अचानक गायब हो गया।

Jhansi Encounter: झांसी में अचानक गोलियों की गूंज, पुलिस-गैंगस्टर आमने-सामने; फिर आगे जो हुआ…

शव मिलने की खबर ने पूरे गाँव को सदमे में डाल दिया...

गांव वालों ने तलाश शुरू की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सूचना मिलते ही लहचूरा थाना प्रभारी सरिता मिश्रा टीम के साथ मौके पर पहुँचीं। तलाशी के दौरान भूसे के घर से मुकेश का शव बरामद हुआ। शव मिलने की खबर ने पूरे गाँव को सदमे में डाल दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. अरविंद कुमार भी मौके पर पहुँचे। मुकेश अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था  उससे बड़ी एक बहन है।

Murder in Jhansi: झांसी में रिश्तों की मर्यादाएं टूटीं, नाती ने दादा को उतारा मौत के घाट

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

मिली जानकारी के मुताबिक,  परिजनों की आँखों में आँसू हैं, और दिल में एक ही सवाल... "आख़िर मुकेश की मौत कैसे हुई?" क्या ये कोई हादसा था या किसी गहरी साजिश का हिस्सा? "पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा।" फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जाँच में जुटी है।

Location : 
  • jhansi

Published : 
  • 5 October 2025, 4:13 PM IST