

अवैध संबंधों के शक में पति ने पत्नी की हत्या कर शव को कूड़े में दबाया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
अवैध संबंधों के शक में पति बना हैवान
कन्नौज: जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के कचाटीपुर गांव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां के निवासी रंजीकांत ने अपनी पत्नी बबली की हत्या कर दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, पत्नी की हत्या केवल शक में कर दी कि उसके अवैध संबंध हैं। हत्या के बाद उसने शव को घर के पीछे कूड़े के ढेर में दबा दिया और थाने में जाकर पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी।
पत्थर से कुचलकर की गई हत्या
पुलिस जांच में सामने आया है कि रंजीकांत ने यह खौफनाक वारदात अकेले नहीं, बल्कि अपने बहनोई के साथ मिलकर अंजाम दी। महिला को बेरहमी से पत्थर से कुचलकर मौत के घाट उतारा गया फिर उसका शव घर के पीछे स्थित घूरे में छिपा दिया गया।
कॉल डिटेल ने खोली पोल
शुरुआत में मामला सिर्फ गुमशुदगी का लग रहा था, लेकिन जब पुलिस ने कॉल डिटेल खंगालनी शुरू की तो रंजीकांत पर शक गहराने लगा। शक के आधार पर जब पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने पत्नी की हत्या की बात कबूल कर ली।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने महिला का शव बरामद किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। शव मिलने की खबर से गांव में हड़कंप मच गया और मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण जुट गए।
मायके वालों ने दर्ज कराई शिकायत
घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतका के मायके पक्ष के लोग भी थाने पहुंचे और हत्या की शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी पारुल चौधरी ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।
प्रेम प्रसंग के शक ने छीनी जान
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि पति को पत्नी के चरित्र पर शक था, जिसके चलते उसने यह जघन्य अपराध किया। इस घटना ने एक बार फिर रिश्तों में अविश्वास के घातक परिणाम को उजागर कर दिया है।