

जिले के गोला थाना क्षेत्र के डड़वापार चौराहे पर पोस्टर लगाने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। एक मामूली सी बात पर शुरू हुआ यह विवाद तब गंभीर हो गया जब एक युवक ने चाय दुकानदार और उसकी पत्नी पर लोहे की सरिया से हमला कर दिया। पढिए पूरी खबर
गोरखपुर: जिले के गोला थाना क्षेत्र के डड़वापार चौराहे पर पोस्टर लगाने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। एक मामूली सी बात पर शुरू हुआ यह विवाद तब गंभीर हो गया जब एक युवक ने चाय दुकानदार और उसकी पत्नी पर लोहे की सरिया से हमला कर दिया। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दशहरा-दीपावली की शुभकामनाओं वाला एक पोस्टर
घटना डड़वापार चौराहे की है, जहां बरहजपार माफी निवासी शिवकुमार, पुत्र स्व. ओमहरि, की जलपान की दुकान है। शिवकुमार की दुकान पर डड़वापार निवासी सुधाकर यादव ने दशहरा-दीपावली की शुभकामनाओं वाला एक पोस्टर लगाया था। इसी पोस्टर को लेकर पास ही रहने वाले सतीराम यादव, पुत्र रामनेवास, निवासी पाण्डेपार उर्फ डड़वापार, नाराज हो गए। बताया जाता है कि सतीराम को यह पोस्टर लगाना नागवार गुजरा, जिसके बाद विवाद शुरू हुआ।
दुकान पर कोई भी व्यक्ति पोस्टर
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 24 सितंबर की शाम करीब 6 बजे सतीराम यादव शिवकुमार की दुकान पर पहुंचा और पोस्टर हटाने का दबाव बनाने लगा। शिवकुमार ने जवाब दिया कि उनकी दुकान पर कोई भी व्यक्ति पोस्टर लगा सकता है और अगर सतीराम चाहें तो वह भी पोस्टर लगा सकते हैं। इस बात पर सतीराम आग-बबूला हो गए। क्रोध में आकर उन्होंने दुकान में रखी लोहे की सरिया उठाई और शिवकुमार पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
लात-घूंसे और सरिया से हमला
जब शिवकुमार की पत्नी बिंदु देवी ने बीच-बचाव की कोशिश की, तो सतीराम ने उन पर भी लात-घूंसे और सरिया से हमला कर दिया। आरोप है कि इस दौरान सतीराम ने गालियां भी दीं। हमले में शिवकुमार और बिंदु देवी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और किसी तरह मामले को शांत कराया।
कड़ी कार्रवाई की मांग
घटना के बाद पीड़ित परिवार ने अगले दिन गोला थाने में लिखित तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सतीराम यादव के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। इस घटना ने स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है। लोग पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
नैनीताल में इस दिन से शुरू होगा 69वां सर्वजनिन दुर्गा पूजा महोत्सव, तैयारियां जोरों पर
यह घटना एक छोटी सी बात के हिंसक रूप लेने का उदाहरण है, जो सामाजिक सहिष्णुता और आपसी समझ की कमी को दर्शाता है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और कानून को अपने हाथ में न लेने की अपील की है।