

नैनीताल में 28 सितंबर से शुरू होने वाले 69वें सर्वजनिन दुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। मंदिर परिसर में मूर्तियां पूरी तरह प्राकृतिक सामग्री से बनाई जा रही हैं ताकि विसर्जन के समय पर्यावरण को कोई नुकसान न पहुंचे।
Nainital: नगर के मल्लीताल स्थित प्रसिद्ध मां नयना देवी मंदिर में इस वर्ष 28 सितंबर से पांच दिवसीय 69वां सर्वजनिन दुर्गा पूजा महोत्सव धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। हर साल की तरह इस बार भी महोत्सव को पारंपरिक धार्मिक भावनाओं के साथ-साथ सांस्कृतिक दृष्टिकोण से भी बेहद खास बनाया जा रहा है। आयोजन समिति ने महोत्सव की तैयारियां पूरी रफ्तार से शुरू कर दी हैं और शहर में उत्सव का माहौल बनने लगा है।
इस वर्ष महोत्सव की एक विशेष बात यह है कि मां दुर्गा की मूर्तियों का निर्माण पूरी तरह से प्राकृतिक सामग्री से किया जा रहा है, ताकि विसर्जन के समय पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे। मूर्तियों के निर्माण का कार्य उत्तर प्रदेश के कानपुर से आए प्रसिद्ध मूर्तिकार विक्रम सरकार की देखरेख में किया जा रहा है। उनके साथ विश्वजीत, जय और प्रेम जैसे कुशल मूर्तिकार भी इस कार्य में सहयोग कर रहे हैं।
Uttarakhand News: वन विभाग में बड़ा फेरबदल, राजाजी में चौथे ACF की तैनाती से मचा हलचल
विक्रम सरकार ने बताया कि मूर्तियों की बनावट, चेहरे के भाव और रंगों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिससे पूजा का माहौल पूरी तरह पारंपरिक और भक्तिमय बन सके। नवरात्रि के इस पावन अवसर पर शहरवासियों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों, भक्ति संध्या और धार्मिक अनुष्ठानों का भी भरपूर आनंद मिलेगा।
महोत्सव की तैयारियों का निरीक्षण करने के दौरान कमेटी अध्यक्ष बहादुर सिंह बिष्ट, महासचिव उमेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह त्र्याल, सदस्य सौरभ और अन्य कार्यकर्ता भी मौके पर मौजूद रहे। समिति का कहना है कि इस बार महोत्सव को और भी भव्य बनाने के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी समिति और प्रशासन मिलकर कार्य कर रहे हैं। CCTV, पुलिस गश्त और स्वयंसेवकों की मदद से आयोजन स्थल पर पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
Road Accident: गोरखपुर में दर्दनाक हादसा : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत
समिति ने नगरवासियों से अपील की है कि वे इस आयोजन में भाग लेकर नवरात्रि के इस पवित्र पर्व को मिल-जुलकर मनाएं और स्वच्छता व पर्यावरण का विशेष ध्यान रखें।