

गोरखपुर के चिलुआताल में सनसनीखेज वारदात सामने आई हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: जिले के चिलुआताल थाना क्षेत्र के एक गांव में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। एक 11 वर्षीय अल्पवयस्क किशोरी के साथ उसके जीजा द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को महज चार घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस घटना ने सामाजिक रिश्तों की पवित्रता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।घटना 16 जून, 2025 की रात करीब 9 बजे की है। पीड़िता अपनी बड़ी बहन के घर गई थी। आरोप है कि बहन के पति मनोज कुमार गौड़, निवासी गोविंदपुर, जगतबेला, ने रात के समय किशोरी के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। किशोरी ने डर के मारे पहले किसी को कुछ नहीं बताया, लेकिन जब उसने अपनी बहन को आपबीती सुनाई, तो मामला खुलकर सामने आया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पीड़िता की बहन ने बताया कि जब उन्होंने अपने पति से इस बारे में सवाल किया, तो उसने पहले इंकार किया, लेकिन दबाव बढ़ने पर उसने मुंह बंद रखने की धमकी दी और घर से फरार हो गया।घटना की जानकारी मिलते ही पीड़िता की बहन ने चिलुआताल पुलिस को लिखित शिकायत दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और बीएनएस की धारा 65(2)/351(2) और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने रात करीब 1 बजे जगतबेला अंडरपास के पास से आरोपी मनोज कुमार गौड़ को गिरफ्तार कर लिया। विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया।चिलुआताल पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की इलाके में सराहना हो रही है। यह घटना समाज में रिश्तों के प्रति बढ़ते अविश्वास को दर्शाती है।
स्थानीय लोग इस मामले को लेकर गुस्से में हैं और कठोर सजा की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवाया और आगे की जांच शुरू कर दी है।