Fatehpur Crime: जमीन सौदे के चक्कर में बुजुर्ग की हत्या, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा; पढ़ें पूरा मामला

फतेहपुर में बुजुर्ग की हत्या के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। इलेक्ट्रॉनिक और फोरेंसिक साक्ष्यों के आधार पर कई अहम कड़ियां जुड़ी हैं। पुलिस का कहना है कि मामले से जुड़े सभी तथ्यों की परतें धीरे-धीरे सामने लाई जा रही हैं।

Updated : 23 January 2026, 6:25 PM IST
google-preferred

Fatehpur: थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में 21 जनवरी 2026 को हुई 68 वर्षीय जयराज मान सिंह की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज हत्याकांड का अनावरण पुलिस लाइन स्थित सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुलिस अधीक्षक फतेहपुर ने किया। उन्होंने बताया कि बुजुर्ग की हत्या के पीछे जमीन के सौदे से जुड़ा आर्थिक लालच मुख्य कारण था।

यूपी-112 से मिली सूचना, मौके पर पहुंची पुलिस

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की सूचना यूपी-112 के माध्यम से प्राप्त हुई थी। सूचना मिलते ही कोतवाली नगर पुलिस, फोरेंसिक टीम और वरिष्ठ अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का गहन निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन किया गया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक की पत्नी की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरू की गई।

Fatehpur Crime: असोथर में मोरम ट्रकों ने खोली सिस्टम की पोल, लगा जाम और एंबुलेंस में तड़पता रहा किसान

इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों से खुली साजिश की परतें

विवेचना के दौरान पुलिस ने हर पहलू से जांच की। इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य, फोरेंसिक रिपोर्ट और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। तकनीकी विश्लेषण के बाद पुलिस की जांच संदिग्ध अंकित मिश्रा पर जाकर टिक गई। उसे हिरासत में लेकर जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

आरोपी की निशानदेही पर अहम बरामदगी

आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू, रक्तरंजित कपड़े, घटना में इस्तेमाल किया गया वाहन और मोबाइल फोन बरामद किया। पुलिस के अनुसार बरामद साक्ष्य आरोपी के बयान की पुष्टि करते हैं। इन साक्ष्यों को विवेचना में शामिल कर आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

वर्षों से संपर्क में था आरोपी, लालच बना हत्या की वजह

प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी अंकित मिश्रा पिछले 8-9 वर्षों से मृतक जयराज मान सिंह के संपर्क में था। आरोपी जमीन बिकवाने के नाम पर उनसे आर्थिक लाभ कमाने की फिराक में था। पुलिस के अनुसार जमीन सौदे से जल्द अमीर बनने की लालसा में आरोपी ने सुनियोजित तरीके से इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया।

सुनियोजित तरीके से की गई हत्या

पुलिस की जांच में सामने आया कि हत्या कोई अचानक हुई घटना नहीं थी, बल्कि पूरी योजना के तहत की गई थी। आरोपी ने पहले मृतक का विश्वास जीता और फिर मौके का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस अधीक्षक ने इसे विश्वासघात और लालच का गंभीर उदाहरण बताया।

Fatehpur Crime: फतेहपुर में हाईवे किनारे चोरी का सनसनीखेज मामला, निर्माणधीन मकान से लाखों के तार और मशीनें गायब

आरोपी गिरफ्तार, न्यायालय में पेशी की तैयारी

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायालय में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है। पुलिस का कहना है कि साक्ष्य मजबूत हैं और आरोपी को कड़ी सजा दिलाने के लिए पूरी तैयारी की जा रही है।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 23 January 2026, 6:25 PM IST

Advertisement
Advertisement