Fatehpur Crime: असोथर में मोरम ट्रकों ने खोली सिस्टम की पोल, लगा जाम और एंबुलेंस में तड़पता रहा किसान

बांदा जिले की मोरम खदानों से निकलने वाले भारी और ओवरलोड वाहनों ने असोथर नगर पंचायत और आसपास की सड़कों को बुरी तरह जर्जर कर दिया है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में गुजर रहे ट्रक और डंपर सड़कों पर जानलेवा गड्ढे बना चुके हैं।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 16 January 2026, 2:19 PM IST
google-preferred

Asothar (Fatehpur): बांदा जिले की मोरम खदानों से निकलने वाले भारी और ओवरलोड वाहनों ने असोथर नगर पंचायत और आसपास की सड़कों को बुरी तरह जर्जर कर दिया है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में गुजर रहे ट्रक और डंपर सड़कों पर जानलेवा गड्ढे बना चुके हैं। हालात इतने खराब हो गए हैं कि आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और लोगों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है।

मोरम लदे वाहनों से सड़कें बनीं जानलेवा

असोथर नगर पंचायत की मुख्य सीसी सड़क पर जगह-जगह दरारें पड़ चुकी हैं, जबकि असोथर–कठौता संपर्क मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। सड़क पर बने गहरे गड्ढों के कारण स्कूली बच्चों, राहगीरों और दोपहिया वाहन सवारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई लोग गिरकर घायल हो चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

आगरा के निजी अस्पताल में प्रसव के बाद हुआ कुछ ऐसा, देर रात मची अफरा-तफरी; जानिए पूरा मामला

जिला मुख्यालय मार्ग भी बदहाल

असोथर ब्लॉक मुख्यालय से थरियांव होते हुए जिला मुख्यालय को जोड़ने वाला मार्ग भी टूट-फूट और गड्ढों से भरा पड़ा है। भारी वाहनों के लगातार आवागमन से सड़कों की हालत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। नगर पंचायत क्षेत्र में अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे आमजन को घंटों परेशान होना पड़ता है।

जाम में फंसी एंबुलेंस, किसान की मौत

सड़कों की बदहाली का सबसे दर्दनाक परिणाम 12 जनवरी को सामने आया, जब एक गंभीर घायल किसान को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया जा रहा था। असोथर नगर पंचायत के मुख्य बाजार में जाम लगने से एंबुलेंस काफी देर तक फंसी रही। अस्पताल पहुंचने पर बांदा जिले के मरका थाना क्षेत्र निवासी किसान को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है।

बलिया में सनसनीखेज वारदात, ममेरे भाई की पत्नी से दुष्कर्म करने वाला अरेस्ट

किसान यूनियन ने दी आंदोलन की चेतावनी

भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) ने इस समस्या को लेकर प्रशासन को चेताया है। यूनियन ने थाना प्रभारी निरीक्षक असोथर के माध्यम से अपर जिलाधिकारी और खनिज अधिकारी फतेहपुर को ज्ञापन सौंपा है। किसानों ने साफ कहा है कि यदि जल्द समाधान नहीं किया गया तो आंदोलनात्मक कदम उठाए जाएंगे।

19 जनवरी को किसान बैठक

किसान यूनियन ने ऐलान किया है कि 19 जनवरी, सोमवार को नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 मुराइन मोहल्ला में किसान बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी।

भारी वाहनों पर समयबद्ध रोक की मांग

किसानों की प्रमुख मांग है कि सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक बालू और मोरम लदे भारी वाहनों का नगर पंचायत क्षेत्र में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित किया जाए। इससे स्कूली बच्चों, किसानों, राहगीरों और एंबुलेंस को राहत मिल सकेगी। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि सड़कों की मरम्मत और वाहनों पर रोक नहीं लगी तो किसी भी अप्रिय घटना की जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

आगरा के निजी अस्पताल में प्रसव के बाद हुआ कुछ ऐसा, देर रात मची अफरा-तफरी; जानिए पूरा मामला

किसान नेताओं की मौजूदगी

इस मौके पर किसान यूनियन (अराजनैतिक) के ब्लॉक अध्यक्ष सोनू सिंह गौतम, उपाध्यक्ष रविदेव सिंह गौतम एडवोकेट, महामंत्री दिनेश प्रताप सिंह समेत दीपू मिश्रा, नीरज कुमार, संदीप मौर्य, दुर्गेश कुमार, श्रीकृष्ण मौर्य, बालकृष्ण मौर्य, राज मौर्य और श्याम बाबू सहित बड़ी संख्या में किसान और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 16 January 2026, 2:19 PM IST

Advertisement
Advertisement